DM Bans Vehicle Movement Near Maithi Toll Plaza to Prevent Accidents and Revenue Loss हनुमान कट बंद, स्थानीय वाहनों को 340 रुपए में टोल पास, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDM Bans Vehicle Movement Near Maithi Toll Plaza to Prevent Accidents and Revenue Loss

हनुमान कट बंद, स्थानीय वाहनों को 340 रुपए में टोल पास

मुजफ्फरपुर में, डीएम ने मैठी टोल प्लाजा के पास हनुमान कट से व्यावसायिक और गैर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। स्थानीय लोग 340 रुपए का मासिक पास बनवाकर टोल पार कर सकते हैं। डीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 9 May 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान कट बंद, स्थानीय वाहनों को 340 रुपए में टोल पास

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मैठी टोल प्लाजा के पास हनुमान कट से व्यावसायिक व गैर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर डीएम ने रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में आनेवाले स्थानीय लोग 340 रुपए का मासिक पास बनवाकर बेरोक टोक टोल पार करें। टोल से 250 मीटर पूरब की ओर हनुमान कट से गांव के रास्ते व्यावसायिक एवं गैर व्यावसायिक भारी वाहनों के अनाधिकृत रूप से परिचालन होने से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साथ ही राजस्व की भी हानि हो रही है। शिकायत के आधार पर डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया था।

जांच में हनुमान कट से वाहनों के अवैध आवागमन से दुर्घटना को रोकने तथा राजस्व हानि की बात सामने आयी थी। उसके बाद डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण, सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के प्रावधान के अनुरूप नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का परियोजना निदेशक को निर्देश दिया है। डीएम ने टोल से 20 किलोमीटर की दूरी के दायरे में रहनेवाले स्थानीय गैर वाणिज्यिक वाहनों के लिए 340 रुपए की दर से प्रति वाहन मासिक पास के प्रावधान के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है साथ ही पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की सुदृढ़ व्यवस्था करने तथा टोल पर नियमानुसार टोल टैक्स के अलावा कहीं भी किसी प्रकार की अवैध राशि की वसूली न हो, इसे भी प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने का निर्देश परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, दरभंगा को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।