तुर्की में लूट के दौरान बिजली विभाग के इंजीनियर की हुई थी हत्या
फारबिसगंज में कार्यरत सहायक अभियंता शिवम कुमार की तुर्की में लूट के दौरान चाकू से हत्या कर दी गई। पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शिवम से बैग और लैपटॉप छीनने का प्रयास किया था।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। फारबिसगंज में बिजली विभाग में कार्यरत वैशाली के जढ़ुआ निवासी सहायक अभियंता शिवम कुमार उर्फ सोनू की लूट के दौरान तुर्की में चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। उसने एक लुटेरे को उठाकर पटक दिया था, जिसके बाद तीन लुटेरों ने मिलकर शिवम को चाकू से गोद दिया था, जिसमें घटनास्थल पर ही इंजीनियर की मौत हो गई थी।
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल चार अपराधियों को पताही एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इंजीनियर से लूटा गया बैग, लैपटॉप, पर्स, मोबाइल, चार्जर, लाइसेंस और अन्य सामान बरामद कर लिया है। अपराधियों की पिकअप वैन भी जब्त की गई है। वहीं, जिस चाकू से इंजीनियर को मारा गया, वह भी बरामद हो गया है। चाकू पर खून के अंश मिले हैं।
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि बीते 30 मार्च की सुबह 7.15 बजे तुर्की थाना के लक्ष्मीपुर स्थित बीएड कॉलेज के सामने एक अज्ञात शव मिला था। मृतक की पहचान फारबिसगंज में कार्यरत सहायक अभियंता शिवम कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई। वह फारबिसगंज से केरमा स्थित ससुराल जा रहा था। बबलू लाइन होटल पर बस से चार बजे सुबह उतरा था। पौ फटने तक लाइन होटल पर रुका रहा। फिर पैदल ही तुर्की की ओर निकला, ताकि केरमा जा सके। इसी दौरान चार अपराधी फल मंडी से पिकअप वैन पर अनार लेकर लौट रहे थे। बैग लिए इंजीनियर को अकेले देख अपराधियों ने गाड़ी रोक दी और पर्स व कपड़े वाला बैग छीन लिया। इसके बाद अपराधी आगे बढ़ गए।
एसएसपी ने बताया कि जब अपराधियों ने पर्स खोला तो उसमें महज 600 रुपये मिले। तब वे गाड़ी घुमाकर वापस लौटे और इंजीनियर से लैपटॉप वाला बैग छीनने लगे। इसपर विरोध करते हुए इंजीनियर ने एक लुटेरे को उठाकर सड़क पर पटक दिया। इसपर तीन अन्य इंजीनियर से भिड़ गए और उसे चाकू से कई जगह गोद दिया। इसके बाद अपराधी बैग आदि सामान लूटकर फरार हो गए।
सीसीटीवी में इंजीनियर के पास रुकते दिखी पिकअप वैन:
सीसीटीवी में पिकअप वैन इंजीनियर के पास रुकते दिखा था। इसके बाद इंजीनियर सड़क पर गिरे मिले। सीसीटीवी से अपराधियों का फुटेज मिला। मानवीय स्रोतों से फुटेज की पहचान के बाद सबसे पहले छाजन विशुनपुर निवासी सुभाष कुमार उर्फ भोला सहनी को पकड़ा गया। उसके पास इंजीनियर का बैग व लैपटॉप मिला। उसने पूछताछ में तीन अन्य साथियों का नाम बता दिया। एसएसपी ने बताया कि सुभाष के अलावा घटना में शामिल सरैया थाना के गंगोलिया निवासी विजय सहनी, अजीतपुर निवासी अजय कुमार और छाजन विशुनपुर निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सभी पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।
पिकअप को छिपाने के लिए उसपर लाद दिया था गेहूं का बोझा
अपराधियों को शक था कि वे लोग पिकअप वैन के कारण पहचाने जा सकते हैं। इसलिए पिकअप वैन पर गेहूं का बोझा लादकर उसे छिपा दिया था। लेकिन पुलिस ने मानवीय स्रोतों से भोला की पहचान करा ली थी। उसकी गिरफ्तारी होते ही सभी अपराधी बेनकाब हो गए और पूरे मामले का खुलासा हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।