Exclusive Only 3 74 Crore Ayushman Cards Created Against Target of 9 09 Crore in Bihar तीन साल अभियान के बावजूद 5.34 करोड़ लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsExclusive Only 3 74 Crore Ayushman Cards Created Against Target of 9 09 Crore in Bihar

तीन साल अभियान के बावजूद 5.34 करोड़ लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित

बिहार में आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य 9.09 करोड़ था, लेकिन केवल 3.74 करोड़ कार्ड ही बन पाए हैं। यह 41% का आंकड़ा है, जिससे 5.34 करोड़ लोग स्वास्थ्य बीमा के लाभ से वंचित हैं। मुख्य सचिव ने समीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 22 May 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
तीन साल अभियान के बावजूद 5.34 करोड़ लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित

एक्सक्लूसिव - सूबे में 9.09 करोड़ था लक्ष्य, 3.74 करोड़ ही बने आयुष्मान कार्ड -अरवल में सर्वाधिक 68 तो अररिया में सबसे कम 24 फीसदी बना कार्ड - सूबे में कुल लक्ष्य का महज 41 फीसदी लोगों का ही स्वास्थ्य बीमा हुआ - मुख्य सचिव की समीक्षा में रिपोर्ट पेश, दो-तीन दिन अभियान चलाना है मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार। तीन साल चले अभियान के बावजूद सूबे में लक्ष्य के 41 फीसदी लोगों का ही स्वास्थ्य बीमा हो पाया है। यह रिपोर्ट जिलों से मिली जानकारी के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य सचिव को भेजी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सूबे में कुल 9 करोड़ 9 लाख 15 हजार 477 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक महज 3 करोड़ 74 लाख 90 हजार 623 लोगों का आयुष्मान कार्ड ही बन पाया है।

यानी लक्ष्य से 5.34 करोड़ लोग स्वास्थ्य बीमा के लाभ से वंचित हैं। सूबे में 26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान से पहले गुरुवार को मुख्य सचिव ने मामले की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड की रिपोर्ट सौंपी है। इसके साथ ही 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरीष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड की भी रिपोर्ट दी है। इसमें बताया गया है कि बिहार आयुष्मान कार्ड बनाने में लक्ष्य से अभी कोसों दूर है। इसके लिए विशेष अभियान जरूरी है। मुजफ्फरपुर में 39 और पटना में 44 फीसदी लोगों के बने कार्ड स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने सूबे का जिलावार आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया है कि राज्य में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड अरवल में बनाया गया है। यहां 68 फीसदी लोगों का स्वास्थ्य बीमा करते हुए आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है। सबसे कम अररिया में मात्र 24 फीसदी लोगों को ही यह सुविधा मिली है। मुजफ्फरपुर जिले में भी मात्र 39 फीसदी लोगों का ही कार्ड बना है। पटना जिले में 44 फीसदी लोग लाभान्वित हुए हैं। इसके अलावा औरंगाबाद में 41, बांका में 44, बेगूसराय में 41, भागलपुर में 46, भोजपुर में 49, बक्सर में 54, दरभंगा में 32, गया में 40, गोपालगंज में 51, जमुई में 39, जहानाबाद में 53, कैमूर में 56, कटिहार में 33, खगड़या में 37, किशनगंज में 31, लखीसराय में 45, मधेपुरा में 54, मुंगेर में 39, नालंदा में 44, नवादा में 36, पश्चिम चंपारण में 31, पूर्वी चंपारण में 32, पूर्णिया में 28, रोहतास में 51, सहरसा में 43, समस्तीपुर में 43, सारण में 44, शेखपुरा में 43, शिवहर में 42, सीतामढ़ी में 42, सीवान में 51, सुपौल में 51 व वैशाली में 50 फीसदी लाभार्थियों के कार्ड बन पाये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।