खाते में राशि, विकास का इंतजार करती रही पंचायत
मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड की मतलुपुर पंचायत में 79 लाख रुपये से अधिक की वित्तीय अनियमितता सामने आई है। पंचायत ने 2022-23 में यह राशि जनकल्याणकारी योजनाओं पर खर्च नहीं की। ऑडिट रिपोर्ट में यह...

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। बंदरा प्रखंड की मतलुपुर पंचायत में भारी वित्तीय अनियमितता सामने आई है। दरअसल, पंचायत को वर्ष 2022-23 में 79 लाख रुपये से अधिक राशि जनकल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करने को दी गई थी, लेकिन इसे पंचायत ने खर्च नहीं की। ऑडिट रिपोर्ट में यह अनियमितता सामने आई है।
अंकेक्षण दल ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंप दी है। उक्त राशि के अलावा 37 लाख रुपये से अधिक की वित्तीय अनियमितता की बात कही गई है। यह राशि 15वीं छठी वित्त आयोग के तहत उपलब्ध कराई गई थी। पंचायत ने ऑडिट के दौरान इसके खर्च होने का जिक्र किया, लेकिन इससे संबंधित बिल या अन्य कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाई। टीम ने उक्त राशि को आपत्ति अंतर्गत रखा है। इसकी अपने स्तर से भी जांच कराने की बात कही गई है। साथ ही जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने का अनुरोध किया गया है। अंकेक्षण दल की ओर से टिप्पणी करते हुए कहा गया कि सरकार की ओर से पंचायत में सड़क, नाला या अन्य विकास संबंधित कार्य करने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन 79 लाख रुपये से अधिक राशि खाते में पड़े रहना चिंताजनक है। इससे स्पष्ट है कि आवंटन के बाद भी योजनाओं का संचालन नहीं किया गया। उन्होंने पंचायती राज पदाधिकारी से अविलंब उक्त राशि से योजना का कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया। साथ ही सुझाव देते हुए कहा कि पंचायत के क्रियाकलापों की मानिटरिंग नियमित समय पर की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।