प्रोटेक्शन गैंग में वर्चस्व को लेकर भिड़ंत में फायरिंग, दो गिरफ्तार
फोटो है - सिकंदरपुर थाना के आश्रम घाट सूर्य मंदिर के पास की घटना -

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर थाना के आश्रम घाट पर सूर्य मंदिर के पास प्रोटेक्शन गैंग से जुड़े दो गुट के युवकों में शनिवार की रात भिड़ंत हो गई। दोनों ओर से 50 से अधिक युवक आपस में भिड़ गए। पहले जमकर मारपीट हुई। इसमें एक गिरोह की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। गोलीबारी में दूसरे गैंग के युवक छिपकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी के नेतृत्व में सिकंदरपुर थानेदार रमन राज की टीम ने छापेमारी कर प्रोटेक्शन गैंग के हर्ष कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से मेड इन इटली लिखी एक पिस्टल और 12 कारतूस जब्त किया गया। हर्ष व राहुल के गैंग ने जिन युवकों पर फायरिंग की उसकी मां ने सिकंदरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें गिरफ्तार दोनों युवकों समेत दस नामजद व 40 अज्ञात हमलावरों को आरोपित बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।