Gang Violence in Goraul Three Arrested After Multiple Gunshots Fired कुढ़नी गोलीबारी मामले में गोरौल से तीन बदमाश गिरफ्तार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGang Violence in Goraul Three Arrested After Multiple Gunshots Fired

कुढ़नी गोलीबारी मामले में गोरौल से तीन बदमाश गिरफ्तार

गोरौल में रविवार को आपसी विवाद के चलते बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। इस मामले में पुलिस ने गोरौल गांव से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से एक बाइक और मोबाइल जब्त किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
कुढ़नी गोलीबारी मामले में गोरौल से तीन बदमाश गिरफ्तार

गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुढ़नी थाना क्षेत्र के परेया गोला चौक के पास रविवार को आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार रात गोरौल गांव से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

कुढ़नी व गोरौल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोरौल गांव निवासी धनंजय कुमार झा के पुत्र आदित्य कुमार झा, नवीन कुमार के पुत्र आयुष कुमार एवं विनोद कुमार के पुत्र उज्ज्वल कुमार को दबोचा गया है। कुढ़नी थाना के अवर निरीक्षक पिंटू कुमार एवं अंजली कुमारी ने बताया कि कुढ़नी के परेया गोला चौक के पास रविवार को आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की था। चौक से लेकर गांव तक हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई थी। इस मामले में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर गोरौल से तीनों बदमाशों को दबोचा गया है। उनके पास से एक बाइक व मोबाइल भी जब्त की गई है। वहीं, गोरौल थानेदार ने बताया कि कुढ़नी पुलिस ने गिरफ्तार तीनों बदमाशों को अपने साथ ले गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।