High Voltage Power Lines Pose Life-threatening Danger in Muzaffarpur घरों की छत पर बिजली के हाइटेंशन तार हादसे हो रहे पर नहीं सुनी जा रही गुहार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHigh Voltage Power Lines Pose Life-threatening Danger in Muzaffarpur

घरों की छत पर बिजली के हाइटेंशन तार हादसे हो रहे पर नहीं सुनी जा रही गुहार

मुजफ्फरपुर में बिजली के हाइटेंशन तार घरों की छतों से होकर गुजर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की जान को खतरा है। लोग कई बार बिजली विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
घरों की छत पर बिजली के हाइटेंशन तार हादसे हो रहे पर नहीं सुनी जा रही गुहार

मुजफ्फरपुर। घरों की छत से होकर गुजरे बिजली के हाइटेंशन तार हादसे का सबब बन रहे हैं। बिजली विभाग की कोताही दर्जनभर मोहल्ले के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। स्थानीय लोग लिखित शिकायत करने से लेकर कई बार सड़क पर उतर चुके हैं। जनप्रतिनिधियों का अनुरोध भी बेअसर रहा। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग उनसे ही वैकल्पिक रास्ता मांग रहा है। भला वे कहां से वैकल्पिक रास्ता दें। आंधी-पानी का मौसम आ चुका है। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बिजली के हाइटेंशन तार बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। बिजली विभाग इसका स्थायी हल निकाले, ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। शहर में घरों की छत के ऊपर बिजली के तार का बड़ा मकड़जाल है। प्रमुख बाजारों व शहर से सटे इलाकों से होकर हाईटेंशन तार गुजरा है। कई इलाकों में यह हादसे का सबब बन रहा है। मझौली खेतल पंचायत की मुखिया इंदू देवी ने बताया कि पंचायत में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से कई लोग जान गंवा चुके हैं। मवेशियों की भी जान जा चुकी है। दो दिन पहले भी एक युवक की मौत करंट लगने से हुई है। गोबरसही, सुन्दरनगर, पंचवटी कॉलोनी, श्रीनगर कॉलोनी, भेल कॉलोनी, खबड़ा, मझौलिया मुस्लिम टोला, डुमरी, राहुलनगर, ब्रह्मपुरा, मझौलिया, दिनकर नगर, आनंद मार्ग, मोतीझील, भगवानपुर चट्टी और बैरिया के अशोक विहार में हाइटेंशन तार छत और मकान से सटकर गुजर रहे हैं। इन्हें हटवाने के लिए मोहल्ले के लोग बिजली कार्यालय से कई बार लिखित अनुरोध कर चुके हैं। स्थानीय लोगों ने आंदोलन भी किया, लेकिन अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

मझौली खेतल पंचायत स्थित सुंदरनगर के अक्षय कुमार, ठाकुर आलोक कुमार, कमलेश्वर राम, अमन कुमार, मनोज सिंह, प्रभात कुमार ने बताया कि उनका मोहल्ला 30-35 साल पुराना है। शहर से सटी काफी घनी बस्ती है। यहां छत से मात्र 5-10 फुट की ऊंचाई पर 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा है। इसके नीचे से 440 वोल्ट तार गुजरा है। बरसात का महीना आ रहा है। अगर तारों को ऊंचा नहीं किया गया तो अनहोनी हो सकती है।

सालभर पहले अनुशंसा फिर भी कोताही

पंचवटी नगर के मनोज कुमार सिंह, महेश रंजन प्रसाद, अंशु शर्मा, अमन शर्मा, अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले साल मई में सांसद को आवेदन देकर 11 हजार वोल्ट के तार को ऊंचा करने व 440 वोल्ट के अनुपयोगी तार को हटवाने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने इसकी अनुशंसा भी की थी, लेकिन एक साल बाद भी बिजली विभाग की कार्रवाई सिफर है। सुंदरनगर सबसे अधिक प्रभावित है। मनोज कुमार, संजीव आदि ने बताया कि वे लोग बिजली विभाग के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। कहा कि बिहार सरकार में मंत्री भी मझौली खेतल पंचायत के मुखिया रह चुके हैं। वह भी 11 हजार वोल्ट के तार को नहीं हटवा सके। बिजली विभाग के अधिकारी इस लाइन को शिफ्ट करने का रास्ता भी मोहल्ले के लोगों से मांगते हैं। यह लाइन गोबरसही के श्रीनगर कॉलोनी से लेकर सुंदरनगर, पंचवटी कॉलोनी, दिनकरनगर, भेल कॉलोनी, साइंस कॉलेज, मझौली खेतल पंचायत भवन से होकर गुजरी है। इन इलाकों की 50 हजार की आबादी इससे प्रभावित है।

तार को खुद से कराया गया ऊंचा

गोबरसही सुन्दरनगर मोहल्ले में दर्जनभर से अधिक मकान की छत से होकर 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। हादसा नहीं हो, इसे लेकर गृहस्वामियों ने अपनी छत पर छोटा पोल लगाकर तार को ऊंचा कराया है। हालांकि, इसकी ऊंचाई भी 10 फीट से अधिक नहीं है। छत से तार गुजरने से सुन्दरनगर मोहल्ले में कई घर एक मंजिला ही रह गया है। वहीं, बैरिया के अशोक विहार में हाइटेंशन तार बांस के सहारे लगा हुआ है। हालांकि, अब इसे हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

समस्या के समाधान के लिए ऊर्जा मंत्री से मिलूंगा

मझौली खेतल पंचायत का मैं तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुका हूं। यह मेरे आवास के पास का इलाका है। लोगों की छतों से होकर गुजरा बिजली का हाइटेंशन तार खतरनाक है। यह जानलेवा साबित हो सकता है। इसे शिफ्ट कराने के लिए यथासंभव पहल करूंगा। पहले भी मैंने पहल की थी, लेकिन तकनीकी कारणों से बात आगे नहीं बढ़ पाई। 24 अप्रैल के बाद मैं ऊर्जा मंत्री से मिलूंगा। उनसे समस्या के समाधान का आग्रह करूंगा।

-केदार प्रसाद गुप्ता, पंचायती राज मंत्री, बिहार सरकार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।