बोचहां में जमीन पर अवैध कब्जे को कराया खाली
बोचहां में एनएच 57 किनारे एक प्लॉट पर अवैध कब्जा हटाया गया। पुलिस ने सीओ विश्वजीत सिंह की मौजूदगी में निर्माण सामग्री जब्त की। भू धारक मुकेश कुमार साहू ने आरोप लगाया कि उनके चचेरे भाई ने उनकी जमीन को...

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता गोपालपुर गोपाल में बुधवार को एनएच 57 किनारे एक प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा को खाली कराया गया। सीओ विश्वजीत सिंह की मौजूदगी में अपर थानाध्यक्ष लुटावन राम, एसआई प्रीतेश गिरि व दो दर्जन पुलिस बलों ने स्टील की शीट, ट्रैक्टर व ईंट, गिट्टी, बालू और घेराबंदी का सामान जब्त किया। भू धारक मुकेश कुमार साहू ने सीओ और थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव को पत्र लिखकर उनकी और उनके भाइयों की जमीन को उनके चचेरे भाई अमरेंद्र प्रसाद द्वारा डॉ. विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को बेच देने व उसपर जबरन कब्जा करवाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था। शिकायत के बाद सीओ ने घेराबंदी को अवैध घोषित कर दिया और तत्काल अतिक्रमण खाली कराने के लिए बोचहां थानेदार को पत्र लिखा था। मुकेश ने पुलिस को बताया था कि अमरेंद्र प्रसाद पहले ही अपने हिस्से की जमीन बेच चुके हैं और बिना दाखिल-खारिज के केवाला के आधार पर निर्माण सामग्री गिराकर और चदरा से घेरकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। सीओ ने बोचहां थाना में जनता दरबार में सुनवाई में पाया कि अमरेंद्र प्रसाद ने अपने हिस्से से ज्यादा जमीन बेच दी है। उन्होंने न केवल अपने भाई के हिस्से की जमीन बेची, बल्कि बिहार सरकार की एक जमीन को भी अवैध तरीके से बेच दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।