Indian Railways Enhances Passenger Amenities Feedback Collection Underway यात्री सुविधा बढ़ाने को रेलवे ले रही यात्रियों से फीडबैक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndian Railways Enhances Passenger Amenities Feedback Collection Underway

यात्री सुविधा बढ़ाने को रेलवे ले रही यात्रियों से फीडबैक

मुजफ्फरपुर में रेलवे यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान दे रही है। एक निजी एजेंसी यात्रियों से फीडबैक ले रही है, जिसमें स्वच्छता, टिकटिंग और रेल कर्मचारियों के व्यवहार पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 8 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
यात्री सुविधा बढ़ाने को रेलवे ले रही यात्रियों से फीडबैक

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। यात्री सुविधाओं पर रेलवे लगातार ध्यान रख रही है। शिकायतों के निष्पादन दर को भी बढ़ाया है। एक बार फिर रेलवे बोर्ड यात्री सुविधा बढ़ाने की तैयारी में है। इसे लेकर एक निजी एजेंसी यात्रियों से फीडबैक ले रही है। इसी क्रम में मंगलवार को निजी एजेंसी के दो कर्मी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे।

पीआरएस और यूटीएस के अलावा सर्कुलेटिंग और विभिन्न प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों से फीडबैक लिया। स्वच्छता, सुविधा, ट्रेन परिचालन, रेल कर्मचारी व्यवहार और टिकटिंग को लेकर फीडबैक लिया। यह टीम बुधवार को भी जंक्शन पर रहेगी। 14 जुलाई तक यह कार्य होना है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट एजेंसी सीधे रेलवे बोर्ड को सौंपेगी। इससे पूर्व टीम ने आम्रपाली में सवार यात्रियों से फीडबैक लिया। टीम आम्रपाली एक्सप्रेस पर गोंडा स्टेशन में सवार हुई थी। इससे पहले गाजियाबाद से अवध एक्सप्रेस के यात्रियों से फीडबैक लेकर गोंडा में उतरे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।