हत्याकांड में शामिल आरोपितों को मिले कठोर सजा : मुकेश सहनी
मुजफ्फरपुर में भैंस चोरी के शक में युवक कमलेश सहनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एसएसपी से मुलाकात कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने रघुनाथ यादव को गिरफ्तार किया...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली में बीते मंगलवार को भैंस चोरी के शक पर युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में शनिवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एसएसपी सुशील कुमार से मुलाकात की। उन्होंने एसएसपी से आरोपितों की गिरफ्तारी और कठोर सजा दिलाने की मांग की। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जो भी फरार आरोपित हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मुकेश सहनी ने कहा कि लोग कानून को अपने हाथ में ले लिया है। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि मंत्रियों के परिवार की हत्या हो रही है। इधर, वीआइपी प्रमुख देर शाम धनौर पहुंचकर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इस मौके पर पूर्व मुखिया भोगेंद्र सहनी, वीरेंद्र सहनी आदि थे। वहीं, विधायक निरंजन राय भी परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
हत्या में शामिल आरोपित गिरफ्तार
गायघाट। रमौली में शुक्रवार को छापेमारी कर पुलिस ने आरोपित रघुनाथ यादव (70) को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपित घर में छिपा हुआ था। वहीं, पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में 13 नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ धनौर निवासी कमलेश की मां प्रमिला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बता दें कि मंगलवार की शाम भैंस चोरी की आशंका पर कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी कमलेश सहनी (32) की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई थी।
केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने दी सांत्वना
कटरा। केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद की पत्नी कंचन बाला कमलेश के घर पहुंची। परिजनों व आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। वहीं, पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर रानी सिंह, जिप राजीव कुमार, अमित कुमार शर्मा आदि थे।
भाकपा माले की टीम पहुंची धनौर
कटरा। भाकपा-माले की टीम आफताब आलम के नेतृत्व में शुक्रवार को धनौर पहुंची। कमलेश सहनी की मां प्रमिला देवी से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। वे लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। आश्रित को 50 लाख मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।