Muzaffarpur Anganwadi Centers to Implement Rainwater Harvesting for Water Conservation रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से लैस होंगे आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Anganwadi Centers to Implement Rainwater Harvesting for Water Conservation

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से लैस होंगे आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन

मुजफ्फरपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों के नए भवनों में वर्षा जल संचयन प्रणाली का निर्माण किया जाएगा। निदेशालय ने जिलों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया जाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 28 March 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से लैस होंगे आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बन रहे नए भवन अब जल संरक्षण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। इसके लिए इन भवनों को वर्षा जल संचयन की तकनीक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से लैस किया जाएगा। निदेशालय ने सभी जिलों को इसका निर्देश दिया है। निदेशालय ने केद्रों की सूची जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को देने के लिए कहा है, ताकि मनरेगा के तहत वहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

इसको लेकर डीआरडीए के निदेशक अभिषेक चौधरी ने बताया कि जिले में मनरेगा की योजनाओं से आंगनबाड़ी केंद्रों के नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है। फिलहाल 270 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नये भवन का निर्माण जिले में कराया जा रहा है। इसके लिए जल जीवन हरियाली मिशन से सभी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को विकसित किया जाएगा। इनके बनकर तैयार हो जाने से बारिश के पानी को भू जल स्तर को रिचार्ज करने में उपयोग किया जा सकेगा। इससे इन केंद्रों के आसपास भू जल स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्रो की संख्या 57 सौ से अधिक है। इसमें से कुछ केंद्र या तो स्कूलों में संचालित हैं या फिर किराए के भवनों में चलाए जा रहे हैं। लेकिन, अब इनके लिए भूमि का चयन कर अलग से भवन बनाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले तीन चार सालों से जिले में कम बारिश के कारण अधिकांश ताल तलैयों का जल स्तर काफी नीचे चला गया है। इससे भू जल स्तर भी काफी नीचे चले जाने से जल संकट की स्थिति धीरे धीरे बन रही है। ऐसे में इस संकट से निपटने के अभी से उपाय किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।