Muzaffarpur Court Orders Seizure of Properties Worth 7 5 Crore of Notorious Gangster Chunnu Thakur कुख्यात चुन्नू ठाकुर और ओंकार की 10 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Court Orders Seizure of Properties Worth 7 5 Crore of Notorious Gangster Chunnu Thakur

कुख्यात चुन्नू ठाकुर और ओंकार की 10 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

मुजफ्फरपुर में सीजेएम कोर्ट ने कुख्यात गैंगस्टर चुन्नू ठाकुर और कुमार रणंजय ओंकार की अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। चुन्नू ठाकुर के 10 प्लॉट और रणंजय ओंकार की 5 प्लॉट तथा 6...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 10 May 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
कुख्यात चुन्नू ठाकुर और ओंकार की 10 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुख्यात गैंगस्टर चुन्नू ठाकुर और कुमार रणंजय ओंकार की अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त करने का आदेश सीजेएम कोर्ट ने दिया है। चुन्नू ठाकुर के 7.5 करोड़ रुपये बाजार मूल्य के 229.67 डिसमिल के 10 प्लॉट पर कार्रवाई होगी। इसमें से एक प्लॉट गन्नीपुर और नौ प्लॉट वैशाली में है। वैशाली में चुन्नू का ससुराल है। वहीं, रणंजय ओंकार की मिठनपुरा इलाके में स्थित डेढ़ करोड़ रुपये के बाजार मूल्य की 61.09 डिसमिल के पांच प्लॉट और 80 लाख रुपये की छह गाड़ियां जब्त होंगी। इन गाड़ियों में तीन बाइक और तीन लग्जरी कारें शामिल हैं। यह जानकारी एसएसपी सुशील कुमार ने शनिवार को दी।

उन्होंने बताया कि सीजेएम कोर्ट ने बीते सात मई को यह आदेश जारी किया है। सभी जब्त संपत्ति को अब डीएम सरकारी संपत्ति घोषित करेंगे। इसके साथ ही इन प्लॉटों पर बोर्ड लगाया जाएगा। डीएम स्तर से ही सभी प्लॉट पर नजर रखने के लिए अधिकारी भी नियुक्त होंगे। अगले 14 दिन के अंदर यह कार्रवाई कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।