मरीजों के ऑनलाइन इलाज में जिला पिछड़ा
मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मरीजों के ऑनलाइन इलाज की समीक्षा की। इसमें मुजफ्फरपुर को सबसे खराब दस जिलों में शामिल किया गया। उन्होंने डॉक्टरों के ऑनलाइन इलाज,...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को मरीजों के ऑनलाइन इलाज की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की। इसमें ऑनलाइन इलाज और भव्या पोर्टल में मुजफ्फरपुर जिला पिछड़ा मिला। सबसे खराब दस जिले में मुजफ्फरपुर शामिल बताया गया। अपर मुख्य सचिव ने डॉक्टरों के ऑनलाइन इलाज के साथ बीपी-शुगर जांच, औसत प्रतीक्षा समय, औसत यात्रा समय, स्वास्थ्य उप केंद्र, आईपीडी, ओटी, सदर अस्पताल एक्सीडेंट इमरजेंसी और एसएनसीयू की भी समीक्षा की। समीक्षा में सभी बिंदुओं पर जिला पिछड़ा मिला। अपर मुख्य सचिव ने इसमें जल्द से जल्द सुधार लाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।