मैट्रिक की कॉपी में बारकोड फटा मिला, लिखा था मोबाइल नंबर
मुजफ्फरपुर में मैट्रिक की कॉपी में बारकोड की जगह मोबाइल नंबर पाया गया। यह घटना एक मूल्यांकन केन्द्र पर हुई, जिससे परीक्षक हैरान रह गए। कॉपी जांच के दौरान इस अनियमितता को लेकर चर्चा जारी रही।...

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता मैट्रिक की कॉपी में बारकोड फटा हुआ और उसकी जगह मोबाइल नंबर लिखा मिला। बिना बारकोड की इस कॉपी को देखकर परीक्षक भी हैरान रह गए। हैरानी यह कि बारकोड की जगह मोबाइल नंबर पर लिखा हुआ था। गणित की कॉपी में इस तरह की चीज देख परीक्षक ने केन्द्र निदेशक को सूचना दी।
मैट्रिक कॉपी जांच के दूसरे दिन रविवार को एक मूल्यांकन केन्द्र पर यह मामला सामने आया। संबंधित कॉपी के बारे में बोर्ड को सूचना दी गई। कॉपी जांच के दौरान यही चर्चा होती रही कि बिना बारकोड के यह कॉपी आई कैसे। जिले में दूसरे दिन सभी आठ मूल्यांकन केन्द्रों पर कॉपी जांच शुरू हुई। कहीं एक तो कहीं 16 फीसदी कॉपी की जांच हुई। मुखर्जी सेमिनरी केन्द्र पर 16 फीसदी कॉपी की जांच और ऑनलाइन इंट्री भी हुई। वहीं, बीबी कॉलेजिएट में एक फीसदी भी आंकड़ा नहीं पहुंचा। यहां 0.48 फीसदी कॉपीयों की जांच ही हो सकी। प्रभात तारा स्कूल केन्द्र पर 11 फीसदी कॉपी की जांच हुई, इसमें 4 फीसदी की ऑनलाइन इंट्री हुई। विद्या बिहार स्कूल केन्द्र पर 8 फीसदी कॉपी की जांच हुई, जबकि दो फीसदी का ही अंक अपलोड हुआ। राधा कृष्ण केडिया केन्द्र पर 1 फीसदी कॉपी की जांच हुई। तिरहुत एकेडमी केन्द्र पर आंकड़ा जीरो फीसदी रहा। आबेदा में भी ऑनलाइन इंट्री का आंकड़ा जीरो रहा। चैपमैन में 3 फीसदी की ऑनलाइन इंट्री हुई।
कॉपी में परीक्षार्थी लगा रहे गुहार-प्लीज पास कर दिजीए :
जिले में मैट्रिक की कॉपी जांच में भी परीक्षार्थियों के अजब-गजब जवाब आ रहे हैं। मैथ की कई कॉपियों में परीक्षार्थी पास करने की गुहार लिखे हुए हैं। कई कॉपी में बच्चों ने लिखा है कि सर, पास कर दिजीए। शिक्षक हमारे स्कूल में तीन ही है। अधिकांश समय अपार और कागज बनाने में ही लगे रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।