कांटी-रघईघाट-मीनापुर-शिवहर पथ का निर्माण जल्द
मुजफ्फरपुर में कांटी-रघईघाट-मीनापुर-शिवहर पथ का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सड़क का निरीक्षण किया और जल्दी काम शुरू करने के निर्देश दिए। इस सड़क के निर्माण से मुजफ्फरपुर के...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांटी-रघईघाट-मीनापुर-शिवहर पथ का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस पथ का निरीक्षण किया। उन्होंने पथ निर्माण विभाग प्रमंडल-2 के कार्यपालक अभियंता को जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के बाद निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। निविदा की प्रक्रिया हो चुकी है।
इस सड़क के निर्माण से मुजफ्फरपुर के लोगों का शिवहर व सीतामढ़ी आना-जाना सुगम हो जाएगा। साथ ही जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। इसके अतिरिक्त एनएच 28 दरभंगा, गोपालगंज, मोतिहारी के लिए भी वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। पथ निर्माण विभाग प्रमंडल-2 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस पथ की कुल लंबाई 39.50 किलोमीटर है। डिवाइडर के साथ सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण पर कुल 299.51 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुजफ्फरपुर जिले में इस सड़क की कुल लंबाई 19 किलोमीटर है।
डीएम ने हनुमान चौक (रघई घाट चौक) से मीनापुर चौक होते हुए मीनापुर टेंगराहा पथ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल-2 को हनुमान चौक से मीनापुर पथांश, मीनापुर चौक के विकास संवर्धन, सौंदर्यीकरण व मीनापुर-टेंगराहा पथ के चौड़ीकरण को लेकर प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव विभाग को समर्पित करने का निर्देश दिया। कहा कि इन सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखें। निर्धारित समयसीमा में सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो सके, इसको लेकर भी इन्हें निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मीनापुर और अंचलाधिकारी मीनापुर भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।