विभाग से नहीं आया टीसी, नौवीं में नामांकन फंसा
मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूलों के आठवीं पास बच्चों का नौवीं में नामांकन नहीं हो पा रहा है। विभाग से टीसी न आने के कारण छात्रों को प्रमाणपत्र नहीं मिल रहे हैं। डीईओ ने कहा कि संबंधित स्कूल बच्चों की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों के बच्चों का विभाग से टीसी नहीं आने की वजह से आठवीं पास बच्चों का नौवीं में नामांकन नहीं हो पा रहा है।
सत्र 2025-26 में आठवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का नौवीं में विभागीय निर्देशानुसार नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है। आठवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को नौवीं में नामांकन के लिए आठवीं उत्तीर्ण होने वाले संबंधित प्रारंभिक विद्यालय का स्थानान्तरण प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। मगर विभाग के स्तर से प्रमाणपत्र प्रारंभिक विद्यालय को उपलब्ध नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नौवीं वर्ग में नामांकन में कठिनाई हो रही है।
डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि संबंधित स्कूल अपने विद्यालय के आठवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का अपने विद्यालय के नजदीक के माध्यमिक विद्यालय में नामांकन कराने को लेकर बच्चों की पूर्ण विवरणी के साथ सूची उपलब्ध कराएंगे। स्थानांतरण प्रमाणपत्र विद्यालय को प्राप्त होते ही हाईस्कूल को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।