बीआरएबीयू में इसी हफ्ते होगी नामांकन समिति की बैठक
मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में स्नातक में दाखिले के लिए इस हफ्ते नामांकन समिति की बैठक होगी। बिहार विद्यालय समिति का इंटर परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद पोर्टल खोला जाएगा। बैठक में दाखिले की प्रक्रिया और...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक में दाखिले को लेकर इसी हफ्ते नामांकन समिति की बैठक होगी। विवि प्रशासन बैठक की तैयारी में जुट गया है। बिहार विद्यालय समिति का इंटर परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद विवि में स्नातक में दाखिले के लिए पोर्टल खोला जाना है। पोर्टल खोलने से पहले नामांकन समिति की बैठक होगी। नामांकन समिति में दाखिले की प्रक्रिया पर चर्चा की जायेगी। नामांकन समिति की बैठक में तय किया जायेगा कि मेरिट लिस्ट कितनी बार जारी की जायेगी। राजभवन ने वर्ष 2023 में सीबीसीएस लागू करते हुए निर्देश दिया था कि नामांकन में नंबर की कोई बाध्यता नहीं रहेगी। बिहार विवि में इसबार 2 लाख 81 हजार सीटों पर स्नातक में दाखिला लिया जाना है। नामांकन समिति के साथ इसी हफ्ते परीक्षा बोर्ड की भी बैठक होनी है। बोर्ड की बैठक में कई छात्रों की समस्याओं को रखा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।