Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur University Chancellor Suspends Financial Powers of College Principals
अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के वित्तीय अधिकार पर रोक
मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू के कुलपति ने सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा दी है। पत्र में कहा गया है कि नए प्राचार्यों की बहाली हो गई है, इसलिए वर्तमान प्राचार्य अब कोई...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 07:31 PM

मुजफ्फरपुर, प्रसं। बीआरएबीयू के कुलपति ने सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के वित्तीय अधिकार पर रोक लगा दी है। सोमवार शाम जारी पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग की तरफ से नये प्राचार्यों की बहाली हो गई है। जल्द ही इनकी तैनाती कॉलेजों में की जानी है। इसलिए अभी जो प्राचार्य कॉलेजों में काम कर रहे हैं, वे तत्काल प्रभाव से कोई भी वित्तीय काम नहीं करेंगे। वीसी ने कहा कि अगर कोई जरूरी वित्तीय काम करना हो तो उसकी अनुमति कुलपति से ली जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।