बीआरएबीयू के मृत 29 पेंशनरों को मिल गया एक साल का एरियर
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के 29 मृत पेंशनरों के खाते में एक साल का एरियर गलत तरीके से भेजा गया। सीएफएमएस 2 की गड़बड़ी से लगभग 10 लाख रुपये इन खातों में चले गए। बैंक ने खातों को फ्रीज कर दिया है और...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के 29 मृत पेंशनरों के खाते में एक साल का एरियर चला गया। सीएफएमएस 2 की गड़बड़ी से लगभग 10 लाख की राशि इन खातों में चली गई। मृत पेंशनरों के खाते में पैसे जाने के बाद विवि प्रशासन के होश उड़ गये और उसने आनन-फानन बैंक से संपर्क किया। बैंक की तरफ से इन खातों को फ्रीज कर दिया गया है। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने बताया कि राशि की रिकवरी के लिए बैंक को विवि की तरफ से पत्र लिख दिया गया है। कई लोगों से राशि की रिकवरी हो भी गई है।
बीआरएबीयू में पिछले दिनों पेंशनरों को चार प्रतिशत डीए की राशि भेजी गई। राशि ट्रेजरी में जाते ही 29 मृत लोगों के पास चली गई। इसके अलावा कई लोगों के पास ज्यादा एरियर चला गया। जिन्हें 10 हजार रुपये जाने थे, उन्हें 30 हजार रुपये चले गये। जिन्हें 30 हजार मिलने थे, उनके खाते में पांच हजार रुपये गये। एरियर के मद में विवि ने ट्रेजरी में 11 करोड़ रुपये भेजे थे। इनमें तीन करोड़ की राशि इधर से उधर चली गई। हालांकि, विवि प्रशासन का कहना है कि 2 करोड़ 96 लाख रुपये हमने रिकवर कर लिये हैं। एरियर के अलावा 12 मार्च को जो वेतन की राशि भेजी, उसमें भी हेरफेर हो गया। विवि से 98 शिक्षकों को वेतन की राशि भेजी गई थी, इनमें 61 शिक्षकों के खाते में गलत राशि चली गई। विवि सूत्रों ने बताया कि सीएफएमएस की गड़बड़ी से लगभग 100 शिक्षक और कर्मचारियों की 10 करोड़ से अधिक ग्रेच्यूटी की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।