आग लगाकर झूठे केस में फंसाने का आरोप
मुजफ्फरपुर में राधिका देवी ने डीआईजी और एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को उनके बेटे के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद आरोपित दीपक कुमार ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। राधिका...

मुजफ्फरपुर। शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने के मामले में मंगलवार को दूसरे पक्ष की राधिका देवी ने डीआईजी और एसएसपी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि मोहना बैरिया में बीते छह अप्रैल की रात उनके पुत्र के साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत अहियापुर थाने में कराई गई। इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी भी बयान लेने आए। इसी बीच आरोपी दीपक कुमार और अमर कुमार आकर पुलिस पदाधिकारी को बयान लेने से मना करने लगा। इसके बाद डायल 112 की पुलिस को बुलाया गया। इस दौरान दोनों वहां से भाग निकले। शाम करीब पांच बजे आरोपित दीपक कुमार पेट्रोल लेकर आया और अपने शरीर पर डालकर आग लगा ली। राधिका देवी ने बताया है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपित आग लगाने की साजिश रचकर उनके परिवार को झूठे केस में फंसाने की साजिश कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।