ईमली चट्टी स्थित सड़क किनारे एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत
मुजफ्फरपुर के इमली चट्टी में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई। उसका शव सड़क किनारे मिला। पुलिस ने शव को एसकेएमसीएच अस्पताल में भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के इमली चट्टी में एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसका शव सड़क किनारे से बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने उसे उठाकार एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए एसकेएमसीएच में रखा गया है। देर रात तक उसकी पहचान नही हो सकी थी। उसकी पहचान के लिए आसपास के थानेदारों को भी मृतक का फोटो भेजा गया है। इसके अलावे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिये भी उसकी पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।