पैट 2022 के छात्रों के लिए पीएचडी कोर्स वर्क शुरू
मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू के पीजी मनोविज्ञान विभाग में बुधवार से पैट 2022 के छात्रों के लिए पीएचडी कोर्स वर्क की शुरुआत हुई। उद्घाटन प्रो. तारिणी ने किया, जिन्होंने शोध कार्य की महत्ता और प्लेग्रिज्म के...

मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के पीजी मनोविज्ञान विभाग में बुधवार से पैट 2022 के छात्रों के लिए पीएचडी कोर्स वर्क की शुरुआत हुई। कोर्स वर्क का उद्घाटन इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह मुख्य अतिथि प्रो. तारिणी ने विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार गुप्ता एवं अन्य विभागीय प्राध्यापकों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने उद्बोधन में शोध कार्य की महत्ता एवं प्लेग्रिज्म पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष ने छह महीने तक चलने वाले कोर्स वर्क में शोधार्थियों को लगन एवं अनुशासन के साथ क्लास करने के लिए प्रेरित किया। यह भी जानकारी शोधार्थियों को दी कि नये पीएचडी रेगुलेशन के अनुसार कोर्स वर्क के पहले महीने में ही शोधार्थियों को अपने सुपरवाइजर का भी चुनाव कर लेना है।
मौके पर सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर संगीता रानी, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आभा रानी, कोर्स कोर्डिनेटर डॉ. तुलिका सिंह, प्रो. अलका जायसवाल, डॉ. विकास कुमार, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. अफरोज, डॉ. ललित किशोर एवं पीजी थर्ड सेमेस्टर के छात्रों की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।