बंदरा : 237 लीटर शराब के साथ मां-बेटा सहित तीन गिरफ्तार
विशनपुर मेहसी में पीयर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 237 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। तीन तस्करों, श्रवण कुमार, उसकी मां शोभा देवी और विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। श्रवण के घर में गड्ढा खोदकर...

बंदरा, एक संवाददाता। विशनपुर मेहसी में सोमवार सुबह पीयर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 237 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें श्रवण कुमार और उसकी मां शोभा देवी एवं सिमरा निवासी विवेक कुमार शामिल है।
थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में श्रवण कुमार के निर्माणाधीन घर में गड्ढा खोदकर उसमें छुपाकर रखी गई 237 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि विवेक भाग गया था। श्रवण की निशानदेही पर विवेक को भी पकड़ लिया गया। तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इधर, पुलिस ने करैला निवासी राजन कुमार को आठ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि राजन बीते रविवार देर शाम पिरापुर में देसी शराब की डिलिवरी करने आया था। इसी दौरान उसे शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जेल भेजा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।