डुगडुगी बजाकर दुष्कर्म के आरोपित के घर चिपकाया इश्तेहार
सिमरा में पीयर थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित पप्पू कुमार के घर इश्तेहार चिपकाया है। छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें पप्पू और उसके दोस्त राकेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। पप्पू को...
बंदरा। सिमरा में शनिवार को पीयर थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित के घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया है। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि करीब छह माह पहले छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें सिमरा के पप्पू कुमार और उसके दोस्त हरपुर के राकेश कुमार पर कॉलेज पहुंचाने के बहाने बोचहां थाना क्षेत्र में ले जाकर दुष्कर्म करने की बात बताई थी। इसमें पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, उसका दोस्त राकेश कुमार फरार चल रहा है। कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद उसके घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया है। 13 मई तक न्यायालय में समर्पण नहीं करता है, तो घर को कुर्क किया जाएगा। इस मौके पर दारोगा कुमार सचिन, अभिनंदन कुमार, माधुरी कुमारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।