Power Grid Corporation Organizes Cleanliness Campaign in Muzaffarpur पावरग्रिड ने आरडीएस में चलाया स्वच्छता अभियान, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPower Grid Corporation Organizes Cleanliness Campaign in Muzaffarpur

पावरग्रिड ने आरडीएस में चलाया स्वच्छता अभियान

मुजफ्फरपुर में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा 16 से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत रामदयालु सिंह महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया और आम जनमानस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
पावरग्रिड ने आरडीएस में चलाया स्वच्छता अभियान

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से 16 से 31 मई के बीच स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में पावरग्रिड की ओर से बुधवार की सुबह शहर के रामदयालु सिंह महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद पावरग्रिड मधौल के डीजीएम नीरज कुमार के नेतृत्व में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकाली गई। लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया गया। इस क्रम में नगरवासियों ने पावरग्रिड द्वारा लगाए गए स्वछता सेल्फी स्टैंड पर फोटो भी खिंचवाए। इस मौके पर पावरग्रिड के उपकेन्द्र प्रभारी उपमहाप्रबंधक नीरज कुमार, प्रबंधक कमलेश ओराव, सहायक प्रबंधक जितेन्द्र कुमार साह, सहायक प्रबंधक विनोद कुमार, अभियंता अनुराग सिंह, संतोष कुमार, संजय कुमार, मो. शाहीद, मुरेश आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।