Production Warrant Issued for PFI Leader Reyaz Maurif in Muzaffarpur Case पीएफआई के रेयाज को कोर्ट में पेश करने को लेकर प्रोडक्शन वारंट, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsProduction Warrant Issued for PFI Leader Reyaz Maurif in Muzaffarpur Case

पीएफआई के रेयाज को कोर्ट में पेश करने को लेकर प्रोडक्शन वारंट

मुजफ्फरपुर में पीएफआई के नेता रेयाज मौरिफ को कोर्ट में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है। मौरिफ वर्तमान में पटना की बेऊर जेल में न्यायिक हिरासत में है। एनआइए ने 2023 में उसके खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 20 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
पीएफआई के रेयाज को कोर्ट में पेश करने को लेकर प्रोडक्शन वारंट

मुजफ्फरपुर। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के फुलवारीशरीफ माड्यूल के सचिव व पूर्वी चंपारण के चकिया थाना के कुअवां गांव निवासी रेयाज मौरिफ को कोर्ट में पेश करने को लेकर प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है। यह प्रोडक्शन वारंट प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट से जारी किया है। इसमें शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीक्षक को उसे 21 अप्रैल को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है। मौरिफ फिलहाल पटना के बेऊर जेल में न्यायिक हिरासत में है। उसके विरुद्ध छह दिसंबर 2023 को मामले के तत्कालीन अनुसंधानक डीएसपी (पश्चिमी) अभिषेक आनंद ने विशेष कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। इस मामले में उसे पुलिस पेपर रिसीव कराए जाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी है।

दो वर्ष पहले बरुराज थाने में हुई थी एफआईआर:

एनआइए के इंस्पेक्टर विकास कुमार ने पांच फरवरी 2023 को बरुराज थाना में एफआईआर कराई थी। इसमें पूर्वी चंपारण के चकिया थाना के कुअवां गांव के रेयाज मौरिफ, मेहसी थाना के मोगलपुर के याकूब खान उर्फ सुल्तान उर्फ उस्मान, कसबा गांव के मो.अफरोज व चकिया थाना के हरपुर किशुनी गांव के मो.बेलाल उर्फ इरशाद को आरोपी बनाया था। याकूब व बेलाल को एनआईए ने 22 जुलाई को और आठ सितंबर 2023 को रियाज मौरिफ को गिरफ्तार किया था। वहीं, 21 सितंबर 2023 को मो.कादिर ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। वहीं मो.अफरोज ने भी इस वर्ष पांच मार्च को प्रधान जिला एवं सत्र-न्यायाधीश के विशेष कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। इस मामले के पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। इसमें मो.अफरोज को छोड़कर अन्य चार आरोपियों के विरुद्ध विशेष कोर्ट में पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।