सरैया में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, नारेबाजी
सरैया में भू-माफिया के खिलाफ 'भगाओ अस्पताल बचाओ जनसंघर्ष कमेटी' ने प्रदर्शन किया। कमेटी ने आगामी दिनों में तिरहुत प्रमंडल आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय लिया है। पिछले 13 महीनों से सरकारी अस्पताल...

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भू-माफिया भगाओ अस्पताल बचाओ जनसंघर्ष कमेटी ने मंगलवार को सरैया में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे पूर्व कमेटी की बैठक सरैया स्थित एक सिनेमा हॉल के परिसर में अध्यक्ष शशिकांत साह की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में तिरहुत प्रमंडल आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। यदि बात नहीं बनी तो विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।
इसके बाद जुलूस निकाल प्रदर्शन किया गया। जुलूस सरैया एसडीपीओ कार्यालय, थाना, मुख्य बाजार से होते हुए जैतपुर मोड़ चौक पर पहुंचा। इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए। इसके बाद हुई सभा में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रीत राय ने कहा कि 13 महीना से उक्त कमेटी सरकारी अस्पताल के जमीन को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। लेकिन, उक्त सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका है। मौके पर ललितेश्वर राय, विनोद ठाकुर, उमेश राय, मनोज भारती, जयकिशोर राय, डॉ. जमिल अहमद, सुकिंद्र राम, अशर्फी राम, राजन कुमार, प्रेम कुमार, राजकुमार राय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।