यूबीजीबी रिटायरीज एसोसिएशन ने की पेंशन में संशोधन की मांग
मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (यूबीजीबी) रिटायरीज एसोसिएशन की आम बैठक हुई, जिसमें एसोसिएशन का नाम बदलने पर सहमति बनी। सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मियों के पेंशन पुनर्निधारण जैसे मुद्दों पर...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (यूबीजीबी) रिटायरीज एसोसिएशन की आम बैठक आमगोला स्थित एक सभागार में बुधवार को हुई। इसमें एसोसिएशन का नाम बदले जाने पर सहमति बनी। साथ ही सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों और कर्मियों के पेंशन पुनर्निधारण सहित कई मांगों पर चर्चा हुई। इसके बाद इन मांगों से संबंधित एक ज्ञापन तैयार कर बैंक प्रबंधन को भेजे का प्रस्ताव पारित किया गया।
इसकी जानकारी ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डीएन त्रिवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का इस महीने विलय कर दिया गया। इसलिए यूनियन का नाम बिहार ग्रामीण बैंक रिटायरीज यूनियन कर दिया गया। इसका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण बिहार होगा। बैठक में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के रिटायर कर्मी ध्रुव प्रसाद नागवंशी, संजय कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, रामाकांत प्रसाद तथा सुनिल कुमार शर्मा भी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।