Revival of Baldev Das Basant Lal Marwari Dharmshala in Muzaffarpur s Sootapatti सूतापट्टी का धर्मशाला का होगा कायाकल्प, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRevival of Baldev Das Basant Lal Marwari Dharmshala in Muzaffarpur s Sootapatti

सूतापट्टी का धर्मशाला का होगा कायाकल्प

उत्तर बिहार के सूतापट्टी में बलदेव दास बसंत लाल मारवाड़ी धर्मशाला के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू हुई है। बिहार राज्य न्यास बोर्ड ने पांच लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है। इससे बाहर से आने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
 सूतापट्टी का धर्मशाला का होगा कायाकल्प

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार के प्रमुख थोक कपड़ा मंडी सूतापट्टी में बाहर से आने वाले व्यापारियों को ठहरने के लिए फिर भी धर्मशाला की सुविधा उपलब्ध होगी। करीब ढाई दशक बाद बलदेव दास बसंत लाल मारवाड़ी धर्मशाला के जीर्णोद्धार की पहल शुरू हुई है। बिहार राज्य न्यास बोर्ड ने इसकी स्वीकृति देते हुए धर्मशाला की कमेटी को पांच लाख रुपये तक खर्च करने की अनुमति दे दी है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने बीते 11 जनवरी को बोले मुजफ्फरपुर अभियान के तहत ‘शहर की रीढ़ सूतापट्टी को पार्किंग की दरकार शीर्षक से सूतापट्टी कपड़ा मंडी के व्यवसायियों की समस्या को उठाया था। इसमें व्यवसायियों ने पार्किंग के साथ-साथ धर्मशाला, बिजली व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को रखा था।

धर्मशाला के सचिव सचिव पवन बंका ने बताया कि धर्मशाला में वर्ष 2000 तक व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों का आना जाना था। उसके बाद देखरेख के अभाव में धर्मशाला जर्जर होती चली गई। दो वर्ष पहले बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से नई कमेटी का गठन हुआ और अध्यक्ष बनाए गए एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने निरीक्षण किया था। अब बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने बैठक आयोजित कर कमेटी को पांच लाख तक मेंटेनेंस खर्च करने का अधिकार दे दिया है। बताया कि धर्मशाला में 35-40 दुकाने हैं। इसका किराया वसूल कर उसी पैसे से कमेटी इसका जीर्णोद्धार कराएगी। न्यास से इससे अधिक पैसे की जरूरत होने पर सहयोग का आश्वासन दिया है। सचिव ने बताया कि अबतक 17 व्यवसायियों ने 2.5 लाख रुपये किराए का जमा किया है। बाकि बचे लोग भी पैसे देने को तैयार हैं।

सड़कों से हटे बिजली के खंभे, अंडरग्राउंड हुए तार:

बोले मुजफ्फरपुर में व्यवसायियों ने सूतापट्टी में सड़कों पर बिजली के पोल और ऊपर बिजली के तार के मकड़जाल से परेशानी को रखा था। उनका कहना था कि पांच साल से विभाग आज-कल कर रहा है, मगर इसे दुरुस्त नहीं करा रहा है। सड़कों पर पोल से जाम की समस्या रहती है। अब विभाग ने युद्ध स्तर पर काम कर तार को अंडरग्राउंड कर बिजली का पोल हटा दिया है। सूतापट्टी थोक वस्त्र विक्रेता ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने इसके लिए हिन्दुस्तान की पहल की सराहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।