राजद की सदस्यता अभियान की समीक्षा
मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक हुई, जिसमें सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने सभी प्रखंड अध्यक्षों और विधायकों को निर्देशित किया कि अगले तीन-चार दिनों में सदस्यता...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर से सटे भगवानपुर स्थित एक निजी होटल के सभागार में मंगलवार को जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल के जिला पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों की एक बैठक हुई। इसमें जिले के पदाधिकारियों के अलावा मुजफ्फरपुर में राजद के सभी विधायकों के साथ निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राय, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार रजनीश व प्रदेश प्रवक्ता सह जिला संगठन प्रभारी चितरंजन गगन शामिल हुए।
बैठक में मुख्य रूप से राजद की ओर से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित विधायकों व प्रखंड अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि आगामी तीन-चार दिनों के अंदर सदस्यता अभियान पूरा कर प्रदेश कार्यालय को इसकी रिपोर्ट सौंपे। इसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरपुर में 11 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें आधे से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान का काम पूरा कर लिया गया है। बचे हुए विधानसभा में बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
समीक्षा बैठक में पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, विधायक निरंजन राय, पूर्व विधायक लालबाबू राम, गणेश भारती, सुधीर यादव, जितेन्द्र किशोर, डॉ. विनोद यादव, संजय ठाकुर, बबलू कुशवाहा, पृथ्वीनाथ राय, लखींद्र राय, भुवनेश्वर राय, शंकर राय, तुलसी राय, हरपिंदर कौर, वीणा यादव, रेणु सहनी, काजल ठाकुर, मो. सज्जाद, नीतेश यादव, रतन चौधरी, विक्रांत यादव, आरिफ इमाम, मो. फारुख, राजेन्द्र राम, शिवचंद्र राय, मगफुर आलम मुन्ने, सीता देवी, खुर्शीद आलम, उमाशंकर राय, अजय कुमार, मो. आलम, चंचल शर्मा, फारुख आजम, अरविंद राय, फुलबाबू राय, विकास यादव, राहुल यादव, मो. उमैर, मो. जिशान, विश्वनाथ कुशवाहा, शिवचरण राम, उमाशंकर सहनी, सुरेन्द्र राय, रघुनाथ सहनी, विकास, राहुल, मुन्ना कुमार, अभय शाही आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।