पीएचडी में चोरी से होता है नैतिक मूल्यों का ह्रास : दुबे
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के मनोविज्ञान विभाग में 'प्लैगरिज्म-फ्रोम सिंपल चेक्स टू एआइ पावर टूल्स' विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. अनुभूति दुबे ने साहित्यिक चोरी के प्रभावों पर चर्चा...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के मनोविज्ञान विभाग में बुधवार को प्लैगरिज्म-फ्रोम सिंपल चेक्स टू एआइ पावर टूल्स विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार जोधपुर के जैन चेयर प्रो. सोहन राज लक्ष्मी देवी तातेर के तत्वावधान में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से आए प्रोफेसर अनुभूति दुबे ने रिसर्च कार्य में प्लेगरिज्म यानी साहित्यिक चोरी के संदर्भ कहा कि आजकल आर्टिकल पब्लिकेशन और पीएचडी में शोधार्थी पूर्व के किये गये शोधार्थियों के शोधकार्यों का नकल करते हैं तो साफ्टवेयर की पकड़ में आ जाते हैं। यह कार्य एक तो ज्ञान की वृद्धि में सहायक नहीं होता और दूसरा इससे नैतिक मूल्यों का क्षरण भी होता है।
सेमिनार के दूसरे सत्र में दूसरे वक्ता प्रो. धनंजय कुमार ने साहित्यिक चोरी को पकड़ने अथवा ज्ञात करने के लिए विभिन्न एआई टूल्स की चर्चा करते हुए उनकी सात सौ के करीब संख्या बताई। स्वागत भाषण देते हुए विभागाध्यक्ष ने सेमिनार के चीफ पेट्रोन कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के शीध्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं देते हुए सेमिनार के सफल आयोजन के प्रति उनकी शुभकामनाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह के मुख्य अतिथि सह अध्यक्ष प्रो. रत्नेश्वर मिश्रा ने राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन के लिए बधाई दी और नैतिक समर्पण के साथ रिसर्च स्कॉलर और छात्रों को रिसर्च कार्यों पर फोकस करने पर बल दिया। लंगट सिंह महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने एमओयू के अनुरूप राष्ट्रीय स्तर का व्याख्यान आयोजित करने पर विभागाध्यक्ष का आभार प्रकट किया। विषय प्रवेश प्रोफेसर आभारानी सिन्हा ने कराया। मंच संचालन डॉ. विकास कुमार कर रहे थे। डॉ. सुनीता कुमारी ने प्रोफेसर सोहन राज लक्ष्मी देवी तातेर जैन चेयर का परिचय प्रस्तुत किया। डॉ. तुलिका सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
मौके पर सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. संगीता रानी, गृहविज्ञान अध्यक्ष प्रो. कुसुम कुमारी, प्रो. अलका जायसवाल, डॉ. विदिशा मिश्रा, डॉ. पयोली, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, शिल्पी, शिवानी, रौशनी, कृष्णा, आनंद, सौरभ, गुंजा, चांदनी, निधि आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।