फॉरेंसिक विज्ञान से जटिल मामलों को सुलझाने में मिलती मदद : डॉ. रेखा
मुजफ्फरपुर के एसकेजे लॉ कॉलेज में शनिवार को 'अपराधिक न्याय प्रणाली में फॉरेंसिक विज्ञान की भूमिका' पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रेखा कुमारी ने फॉरेंसिक विज्ञान के महत्व पर प्रकाश...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एसकेजे लॉ कॉलेज में शनिवार को आपराधिक न्याय प्रणाली में फॉरेंसिक विज्ञान की भूमिका विषय पर सेमिनार हुआ। इसका उद्घाटन द्वीप प्रज्जवलन व स्वागत गान से हुआ।
मुख्य अतिथि क्षेत्रिय फॉरेंसिक प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर की निदेशक डॉ. रेखा कुमारी ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि फॉरेंसिक विज्ञान जटिल मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिससे न्याय को बढ़ावा मिलता है। विशिष्ठ अतिथि विनोद कुमार पाल ने आग्नेयाशास्त्रों से संबंधित जांच प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताया। कॉलेज के निदेशक जयंत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में आपराधिक न्याय प्रणाली में फॉरेन्सिक प्रयोगशाला से काफी मदद मिलती है। प्राचार्य डॉ. केकेएन तिवारी ने बताया कि वैज्ञानिक तकनीक द्वारा एकत्रित एवं विश्लेषित साक्ष्य, विधि सम्मत होती है एवं किसी भी कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन नहीं करती है। मौके पर मो. माजीद खान, जितेन्द्र कुमार, प्रो. बीएम आजाद, प्रो. रत्नेश कुमार, डॉ. एसपी चौधरी, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. आशुतोश कुमार, प्रो. आरए सहाय, डॉ. रवि रंजन राय, प्रो. धनंजय पांडे आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।