तेज हवा व बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद
पारू प्रखंड क्षेत्र में तेज हवा और बारिश के कारण गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। किसान फसल की कटाई के बाद दौनी के लिए खेत में रखे थे। तेज हवा से खड़ी फसल गिर गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। हालांकि,...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 10 April 2025 06:26 PM

पारू। प्रखंड क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। अधिकांश किसान फसल की कटाई करने के बाद दौनी के लिए खेत में रखे हुए थे। वहीं, खड़ी फसल तेज हवा में गिर गई। किसान शंभू प्रसाद सिंह, वशिष्ठ भगत, प्रमोद कुमार यादव, जगदीश पासवान आदि ने बताया कि तेज हवा और बारिश से काफी क्षति हुई है। खेतों में लगे बारिश के पानी को सूखने में कम-से-कम दो दिन लग जायेगा। बारिश से सब्जी और मूंग को फायदा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।