आज से जिला स्कूल में मिलेगा एसटीईटी का रिजल्ट
मुजफ्फरपुर में एसटीईटी का रिजल्ट सोमवार से जिला स्कूल में 5,000 अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। रिजल्ट कार्ड का वितरण रोल नंबर के अनुसार पांच काउंटर पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को संशोधित रिजल्ट कार्ड...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आधार, रिजल्ट की वेब कॉपी और एडमिट कार्ड पर ही एसटीईटी का रिजल्ट अभ्यर्थियों को मिलेगा। सोमवार से जिला स्कूल में पांच हजार अभ्यर्थियों को एसटीईटी का रिजल्ट दिया जाएगा।
जिला स्कूल में पांच काउंटर पर रॉल नंबर के हिसाब से रिजल्ट कार्ड का वितरण होगा। हाईस्कूल और प्लस टू में एसटीईटी में उतीर्णता के आधार पर ही बहाली होती है। एसटीईटी 2024 में उतीर्ण अभ्यर्थियों का मूल रिजल्ट कार्ड भेजा गया है।
डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि एसटीईटी 2024 के दोनों पेपर में पास अभ्यर्थियों के साथ ही 2019 और 2023 के बचे हुए अभ्यर्थियों का भी संशोधित रिजल्ट कार्ड भेजा गया है। ऐसे अभ्यर्थी अपने पहले के रिजल्ट कार्ड को जमा करेंगे। इसके बाद ही उन्हें संशोधित रिजल्ट कार्ड मिलेगा। रिजल्ट कार्ड सिर्फ अभ्यर्थियों को ही दिया जाएगा। किसी भी हाल में अन्य व्यक्ति को रिजल्ट कार्ड नहीं दिया जाएगा। जिस अभ्यर्थी की रॉल नंबर के हिसाब से जो तिथि निर्धारित की गई है, उसी तिथि को संबंधित काउंटर पर रिजल्ट मिलेगा। सात से 17 अप्रैल तक यह रिजल्ट कार्ड बंटेगा। क्यूआर कोड भी बनाया गया है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपना काउंटर देख सकते हैं और तिथि का पता कर सकते हैं।
जिले में एसटीईटी पास अभ्यर्थी:
पेपर 1 में : 2708
पेपर 2 में : 2175
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।