नाम में गलती से फंसा बीआरएबीयू के हजारों छात्रों का भविष्य
विशेष -बीआरए बिहार विवि में विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन स्लिप पर नाम चढ़ गया गलत

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के हजारों विद्यार्थियों ने एडमिट कार्ड पर दर्ज गलत नाम से ही परीक्षा दी है। इन छात्रों के नाम रजिस्ट्रेशन नंबर पर गलत थे। इस कारण एडमिट कार्ड पर भी उनका गलत नाम चढ़ गया। इसको सुधरवाने के लिए विद्यार्थी लगातार विवि का चक्कर काटते रहे, लेकिन परीक्षा शुरू होने तक इसमें सुधार नहीं हो सका।
मामले में विवि का कहना है कि दाखिले के समय कॉलेजों में नाम ठीक नहीं किया। इस कारण छात्रों के नाम रजिस्ट्रेशन नंबर में भी ठीक नहीं हो सके। इसका खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं। विवि के पास अब तक इस तरह की 500 से अधिक शिकायतें आई हैं। बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान ने बताया कि जिन छात्रों के नाम गलत हो गए हैं, उनको सुधारा जाएगा।
केस 1-
एलएलटी कॉलेज के एक छात्र लव कुमार के नाम में दो बार कुमार जुट गया है। इसका पता तब चला जब उसे स्नातक की परीक्षा का एडमिट कार्ड मिला। वह इसके सुधार के लिए विवि गया पहुंचा तो उसे रजिस्ट्रेशन स्लिप लाने को कहा गया। रजिस्ट्रेशन स्लिप में भी उसका नाम गलत था। छात्र ने बताया कि उसने पहले कॉलेज में आवेदन दिया। वहां से उसे विवि जाने को कहा गया। नाम में सुधार के बिना ही उसने थर्ड समेस्टर की परीक्षा दी है।
केस 2-
एमएसकेबी कॉलेज की छात्रा जूही कुमारी का नाम जूही कुमार कर दिया गया। वह स्नातक समेस्टर टू की छात्रा है। एडमिट कार्ड में गलत नाम आने के बाद वह विवि इसे ठीक कराने गई। उसके भी रजिस्ट्रेशन में नाम में कुमारी का कुमार कर दिया गया था। अब वह भी इसको ठीक कराने के लिए लगातार विश्वविद्यालय का चक्कर काट रही है। सुधार के बिना ही वह फस्ट समेस्टर की परीक्षा दे चुकी है। वह नाम सुधरवाने लिए लगातार विवि आ रही है।
चार लाख को नहीं मिला रजिस्ट्रेशन :
बीआरएबीयू के चार लाख छात्रों को रजिस्ट्रेशन नहीं मिला है। प्रिंटर खराब होने से सत्र 2023-27 और 2024-28 के छात्रों को रजिस्ट्रेशन स्लिप नहीं दिया जा सका है। रजिस्ट्रेशन नहीं होने से इन छात्रों के नाम एडमिट कार्ड पर भी नहीं सुधर सका। बिहार विवि वर्ष 2022 तक के छात्रों का रजिस्ट्रेशन स्लिप छाप उसे वितरित कर चुका है। विवि सूत्रों ने बताया कि जो प्रिंटर रजिस्ट्रेशन छापने के लिए मिला था वह पांच हजार रजिस्ट्रेशन छापने के बाद ही खराब हो गया। इसके बाद रजिस्ट्रेशन स्लिप की छपाई बंद है।
आवेदन के समय भी गड़बड़ हुए छात्रों के नाम
बिहार विवि के जुड़े लोगों ने बताया कि सैकड़ों छात्रों के नाम दाखिले के समय आवेदन करते समय ही गड़बड़ हो गए थे। विवि में आकर छात्रों ने बताया कि उनका आवेदन साइबर कैफे संचालक ने भरा था। संचालक ने नाम गलत कर दिया और इसी नाम से उनका दाखिला भी हो गया। अब जब एडडिट कार्ड पर नाम गलत है तो उसे ठीक कराने के लिए कॉलेज से विवि तक चक्कर काट रहे हैं।
कई कॉलेजों की टीआर की कॉपी नहीं मिल रही :
बीआरएबीयू में कई कॉलेजों के टीआर की एक कॉपी नहीं मिली रही है। इससे विवि में सनसनी फैल गई है। जिन कॉलेजों के टीआर की कॉपी नहीं मिल रही है उनमें बेतिया और हाजीपुर के कॉलेज शामिल हैं। यह टीआर सत्र 2021 का है। इसकी कॉपी नहीं मिलने से छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट को ठीक करने और डिग्री जारी करने में परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।