Threat to Life and Caste Discrimination Case Filed in Mushahari Bihar जान से मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThreat to Life and Caste Discrimination Case Filed in Mushahari Bihar

जान से मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज

मुशहरी थाना क्षेत्र में सूरज रजक ने एक युवक के खिलाफ जान से मारने की धमकी और जाति उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। घटना तब हुई जब वह मजदूरी कर रहा था और उसे गालियाँ देकर मारपीट की गई। आरोपी ने पिस्टल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 11 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
जान से मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज

मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के रोहुआ आपुछ गांव निवासी सूरज रजक ने गांव के एक युवक के विरुद्ध मुशहरी थाने में जान से मारने की धमकी और अनुसूचित जाति उत्पीड़न मामले में केस दर्ज कराया है। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। आवेदन में कहा गया है कि वह मजदूरी कर जीविकोपार्जन करता है। दो दिन पूर्व रोहुआ हाट के पास एक बगीचे में मिट्टी पसारने का काम कर रहा था। इस क्रम में अचानक ग्रामीण आशुतोष कुमार और कुछ अज्ञात व्यक्ति पहुंचे और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज और मारपीट की। विरोध करने पर आरोपित आशुतोष के साथ आए अज्ञात युवक ने पिस्टल गले के पास सटाकर जान से मारने की धमकी दी। किसी प्रकार वहां से भाग कर जान बचाई। थनाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मारपीट, जान से मारने और जाति सूचक शब्द के इस्तेमाल मामले में नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।