यूपीआई में तकनीकी गड़बड़ी के कारण परेशान रहे ग्राहक व दुकानदार
मुजफ्फरपुर में शनिवार को यूपीआई भुगतान में तकनीकी गड़बड़ी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पेट्रोल पंपों और दुकानों पर ग्राहकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कई ग्राहकों के खातों से पैसे...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। यूपीआई से भुगतान में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण शनिवार को लोगों को काफी परेशानी हुई। खासकर पेट्रोल पंप पर भुगतान के लिए कई ग्राहकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। सर्वर ठप होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा था। भुगतान के दौरान कई ग्राहकों के खाते से पैसा कट गया और दुकानदार के पास गया ही नहीं। शॉपिंग मॉल, दुकानों में भी ग्राहकों को यूपीआई से भुगतान में परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई ग्राहकों ने बताया कि पैसा कट गया और चार-पांच घंटे बाद राशि वापस खाते में आई। मिठनपुरा निवासी अस्पतालकर्मी राकेश कुमार ने बताया कि लोन के इएमआई भुगतान के लिए प्रक्रिया की। राशि कट गई, लेकिन पेमेंट प्रोसेसिंग दिखाता रहा। सूतापट्टी के कपड़ा व्यवसायी सुरेश कुमार ने बताया कि खरीदारी के बाद कई ग्राहकों को भुगतान में परेशानी हुई। ऐसे में वे सामान छोड़कर चले गए। बता दें कि शहर में किराना, सब्जी मंडी से लेकर फल दुकानों और थोक मंडी तक में अधिकतर लोग यूपीआई से ही भुगतान कर रहे हैं। ऐसे में सर्वर फेल होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।