Veena Devi Raises Issue of Delayed Rail Line Construction in Vaishali संसद में उठा मोतीपुर-राजापट्टी रेललाइन का मामला, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsVeena Devi Raises Issue of Delayed Rail Line Construction in Vaishali

संसद में उठा मोतीपुर-राजापट्टी रेललाइन का मामला

वैशाली की सांसद वीणा देवी ने संसद में साहेबगंज से मोतीपुर-राजापट्टी तक की नई रेललाइन के काम में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह रेललाइन क्षेत्र के विकास और रोजगार के अवसरों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 3 April 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
संसद में उठा मोतीपुर-राजापट्टी रेललाइन का मामला

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। साहेबगंज के रास्ते मोतीपुर-राजापट्टी में स्वीकृत नई रेललाइन का कार्य शुरू नहीं होने का मुद्दा वैशाली की सांसद वीणा देवी ने संसद में उठाया है। उन्होंने कहा है कि वैशाली संसदीय क्षेत्र में साहेबगंज के रास्ते मोतीपुर-राजापट्टी (58 किलोमीटर) नई रेललाइन की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन अबतक रेललाइन बिछाने का काम शुरू नहीं हो सका है। यह रेलवे लाइन वैशाली संसदीय क्षेत्र की लाइफलाइन है। इसके चालू हो जाने से क्षेत्र का काफी विकास होगा। रोजगार के अवसर खुलेंगे और यहां के बेरोजगार लोगों का बड़े शहरों में पलायन रुकेगा। उन्होंने रेलमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया कि रेललाइन बिछाने में हो रहे विलंब के कारण लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है। ऐसे में शीघ्र रेललाइन बिछाने और इसपर परिचालन शुरू कराने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।