Weather Alert Thunderstorms and Rain Expected in Muzaffarpur आज आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWeather Alert Thunderstorms and Rain Expected in Muzaffarpur

आज आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान

मुजफ्फरपुर में मौसम विभाग ने गुरुवार को आंधी और बारिश का अनुमान जताया है। अगले दो दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री की कमी आने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री नीचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 9 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
आज आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विभाग ने जिले में गुरुवार को आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। साथ ही, अगले दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री तक की कमी आने की संभावना जताई है। जबकि, हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से उमस भरी गर्मी की चेतावनी दी है। इस बीच पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट आई। यह सामान्य से 3.2 डिग्री नीचे चला गया। जबकि, न्यूनतम तापमान आंशिक तौर पर बढ़कर सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक पहुंच गया। जबकि पूरे दिन बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा।

पूसा स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि फिलहाल जिले में अगले 72 घंटों तक बादलों का आना-जाना बना रहेगा। छिटपुट तौर पर बूंदाबांदी भी हो सकती है। गुरुवार को 50 किमी की गति से हवा चलने के अलावा 5 एमएम तक बारिश की संभावना दिख रही है।

बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान में 2.8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। यह सामान्य से 3.2 डिग्री नीचे 32.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री बढ़कर 23.5 डिग्री पर पहुंच गया। इससे रात में भी लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। वहीं पूरे दिन बादलों की आवाजाही के कारण सुबह के अलावा दिन में भी हवा में नमी की मात्रा सामान्य से दोगुनी अधिक रही। सामान्यत: 45 से 50 डिग्री के बीच रहनेवाली सुबह की नमी 82 प्रतिशत तो दिन में 30 प्रतिशत रहनेवाली नमी 69 प्रतिशत तक पहुंच गई। वहीं 15 किमी की गति से चलनेवाली पुरवा हवा से लोगों को उमस के साथ पसीना का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।