पति पर अवैध संबंध का आरोप, पत्नी ने कराई एफआईआर
मुजफ्फरपुर में एक पत्नी ने अपने पति पर अवैध संबंध और पिटाई का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति पिछले एक साल से उसके साथ नहीं रह रहा है और उसे रंगे हाथों पकड़ा गया।...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पति पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए पत्नी ने नगर थाने में मंगलवार को एफआईआर कराई है। इसमें हमदर्द गली की एक महिला और उसके पति को आरोपित किया है। पीड़िता कांटी के असनगर की रहने वाली है। वर्तमान में वह पंखा टोली में रहती है।
एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि 14 साल पहले उसकी शादी हुई थी। वह दो बच्चों की मां है। उसका पति पिछले एक साल से साथ नहीं रहा है। बीते 13 अप्रैल की दोपहर हमदर्द गली में उक्त महिला के साथ पति को रंगेहाथों पकड़ा था। इस दौरान उक्त महिला ने अपने पति के साथ मिलकर मुझे और मेरे बच्चों की पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी भी दी। उक्त महिला मेरी 10 धुर जमीन हड़पना चाहती है।
पीड़िता ने चेतावनी दी कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह दोनों बच्चों के साथ थाने के पास आत्मदाह कर लेगी। इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।