World Liver Day Importance of Healthy Lifestyle and Diet Highlighted in Muzaffarpur विश्व यकृत दिवस पर संवाद व परिचर्चा , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWorld Liver Day Importance of Healthy Lifestyle and Diet Highlighted in Muzaffarpur

विश्व यकृत दिवस पर संवाद व परिचर्चा

मुजफ्फरपुर में विश्व यकृत दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. नवीन कुमार ने जीवनशैली में सुधार की जरूरत बताई और संतुलित आहार के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हरी सब्जियों और कम तेल वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 April 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
विश्व यकृत दिवस पर संवाद व परिचर्चा

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अमर सिनेमा रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में शनिवार को विश्व यकृत दिवस पर संवाद व परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सदर अस्पताल के नन कम्युनिकेबल डीजीज के प्रभारी डॉ. नवीन कुमार ने जीवन की स्वस्थता के लिये आवश्यक जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि संतुलित और पौष्टिक आहार से लीवर स्वस्थ रहता है। इसके लिए हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हुए व्यायाम, अच्छी नींद लेनी चाहिए। भोजन में हरी सब्जियां एवं कम तेल में घर का पका भोजन लेना चाहिए। इस अवसर पर वैद्य डॉ. ललन तिवारी ने कहा कि लीवर शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पूरे शरीर में एक ही लीवर होता है। इसके खराब होने पर पाचन संबंधी समस्या होती है और ज्यादा खराब होने पर मृत्यु तक हो सकती है।

इस अवसर पर वयोश्रेष्ठ एचएल गुप्ता, संजय मेहरोत्रा, डॉ. राघवेश, राजकुमार, रंधीर कुमार एवं अन्य लोग शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन उपमहापौर डॉ. मोनालिसा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।