21 PM Shri Schools in Nawada Delay Class 6 Start Amid Infrastructure Upgrades जिले के पीएम श्री स्कूलों में अभी तक छठी की पढ़ाई शुरू नहीं, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada News21 PM Shri Schools in Nawada Delay Class 6 Start Amid Infrastructure Upgrades

जिले के पीएम श्री स्कूलों में अभी तक छठी की पढ़ाई शुरू नहीं

नवादा जिले में 21 पीएम श्री स्कूलों में नए सत्र के 12 दिन बाद भी छठी कक्षा की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। जिला शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। पीएम श्री योजना के तहत इन स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 13 April 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
जिले के पीएम श्री स्कूलों में अभी तक छठी की पढ़ाई शुरू नहीं

नवादा, निज प्रतिनिधि जिले में प्रथम चरण में 21 पीएम श्री स्कूलों में नए सत्र के 12 दिन बीत जाने के बाद भी छठी कक्षा से पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। जबकि नए सत्र 2025 से इन स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई शुरू करने की अधिसूचना जारी की गई थी। हालांकि जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। नये शैक्षणिक सत्र से चयनित ये सभी स्कूल अब पीएम श्री कहलाएंगे। चयनित इन इंटर स्कूलों में उनके नजदीकी 21 मध्य विद्यालयों को मर्ज किया जाना है। इस निर्णय के साथ ही जिले के 21 मध्य विद्यालयों का अस्तित्व भी समाप्त हो जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से इस आशय से संबंधित आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार पीएम श्री विद्यालयों और उनमें मर्ज होने वाले मध्य विद्यालयों की सूची जारी कर दी है। नये सत्र से मर्ज होने वाले दोनों स्कूल एक ही शैक्षणिक इकाई के रूप में जाने जाएंगे। विद्यालय के छह से आठ कक्षा तक और नौ से 12 वीं कक्षा तक के खातों का नियमानुसार अलग-अलग संचालन होगा। दोनों के लिए प्रबंध समिति भी अलग रहेगी और पठन-पाठन नियमानुसार किया जायेगा। जिन स्कूलों को पीएम श्री का दर्जा मिला है। वहां शिक्षकों के पद भी भरे जाएंगे। इसके अलावा वहां मूलभूत संरचना को भी मजबूत किया जाना है। इन स्कूलों में छठी से पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। फिलहाल इन स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई हो रही है। पीएम श्री योजना के तहत बनेंगे मॉडल स्कूल जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना में चिन्हित किये गये स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में चिन्हित किया जाना है। चिन्हित किये गये स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों से जुड़ी सुविधाओं बेहतर किया जायेगा। पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा देने में एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला तरीका इस्तेमाल किया जायेगा। इन स्कूलों में नवीनतम.तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष जोर दिया जायेगा। खासतौर पर इनमें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। ----------------- 21 मध्य विद्यालय का अस्तित्व होगा समाप्त चयनित पीएम श्री स्कूल मर्ज मिडिल स्कूल इंटर स्कूल अकबरपुर एमएस अकबरपुर इंटर स्कूल बरेब यूएमएस बरेब प्रोजेक्ट स्कूल गोविन्दपुर एमएस गोविन्दपुर डीएल हाई स्कूल एमएस हिसुआ हाई स्कूल तुंगी एमएस तुंगी हाई स्कूल धानपुर यूएमएस धानपुर हाई स्कूल लालबीघा एमएस लाल बीघा हाई स्कूल पांडेय गंगौट एमएस फुलडी हाई स्कूल ओखरिया एमएस बड़राजी हाई स्कूल बीजु बिगहा यूएमएस बीजु बिगहा गायत्री युगल इंटर स्कूल ढोढ़ा एमएस ढोढ़ा इंटर स्कूल नरहट एमएस नररहट गर्लस इंटर स्कूल सिसवां एमएस सिसवां गांधी इंटर स्कूल नवादा जीजीएमएस नवादा इंटर स्कूल पकरीवरावां एमएस पकरीबरावां हाई स्कूल अमावां एमएस अमावां हाई स्कूल डुमरी एमएस डुमरी हाई स्कूल ओहारी एमएस ओहारी इंटर स्कूल सिरदला यूएमएस शाजपुर हाई स्कूल रामचन्द्रपुर मंजौर एमएम मंजौर हाई स्कूल चकवाय एमएस चकवाय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।