गरज के साथ जिलेभर में हुई बारिश, मौसम सुहाना
नवादा में बंगाल की खाड़ी के प्रति चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से लगातार बारिश हो रही है। बुधवार रात से बादल छाए रहे और गुरुवार से शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रही। मौसम वैज्ञानिकों...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बंगाल की खाड़ी में प्रति चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम ने करवट बदली और गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दिनभर बारिश होती रही। जिलेभर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हुई। बुधवार की रात से ही बादल छाए रहे। मेघ गरजने लगे। आधी रात से ही जो छिटपुट बारिश शुरू हुई, वह गुरुवार की सुबह से लेकर शुक्रवार को भी जारी रही। शुक्रवार को जिले में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई, जबकि कहीं तेज हवा, बारिश के बीच वज्रपात भी हुआ। मेघगर्जन तो लगातार जारी रहा। सामान्यतः जिले भर में सुबह बूंदाबांदी और दोपहर में हल्की बारिश हुई। नवादा जिले भर में 1.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा सकी है। कृषि मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने प्रति चक्रवात के कारण नमी की मात्रा आयी। इस कारण मौसम का मिजाज बिगड़ा है। इसके साथ ही पश्चिमी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भी नमी आयी। दोनों सिस्टम के असर से बादल के साथ हल्की बारिश हुई। कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बादल भी गरजे। मौसमी सिस्टम के कारण अगले दो दिनों में मौसम के मिजाज में कोई विशेष बदलाव का अनुमान नहीं है। बादल छाने व हल्की वर्षा होती रह सकती सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।