पोषण पखवाड़ा में सरकारी स्कूलों में होंगी विशेष गतिविधियां
नवादा, निज प्रतिनिधि पोषण अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

नवादा, निज प्रतिनिधि पोषण अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान एमडीएम आच्छादित जिले के 1632 प्रारंभिक स्कूलों में विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पोषण पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं कुपोषण को दूर करने के प्रयास किया जाएगा। स्कूलों में गतिविधियों का संचालन एमडीएम निदेशालय के निर्देश के अनुसार किया जाएगा। एमडीएम डीपीओ मो.मजहर हुसैन ने बताया कि पोषण पखवाड़ा का खास मकसद समाज में पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना, संतुलित आहार के महत्व को बताना व विशेष रूप से बच्चों, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण से जुड़ी आवश्यक जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है। इसके तहत जीवन के पहले 1000 दिनों में पोषण का महत्व, आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया की रोकथाम, स्वच्छता व साफ-सफाई की आदतें, हाथ धोने के सही तरीके और पौष्टिक खानपान से जुड़ी जानकारी बच्चों को दी जाएगी। जिले के सभी प्रारंभिक सरकारी स्कूलों में पोषण पखवाड़ा के दौरान विभिन्न रचनात्मक व जागरूकता गतिविधियां कराई जाएंगी। बच्चों के बीच निबंध लेखन, पोस्टर व ड्राइंग प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसका विषय पोषण, स्वच्छता, संतुलित आहार आदि से जुड़ा होगा। स्कूलों में विशेष प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षक पोषण और साफ-सफाई पर संक्षिप्त व्याख्यान देंगे। स्कूलों में बच्चे पोषण रैली का आयोजन करेंगे। वे गांवों व स्कूल परिसरों में रैलियां निकालेंगे। स्कूल परिसर में सब्जी एवं औषधीय पौधों की बागवानी कर पोषण वाटिका तैयार की जाएगी। इस दौरान बच्चों की आयरन स्तर की स्क्रीनिंग व हीमोग्लोबिन जांच भी की जाएगी। पंचायत व आंगनबाड़ी में भी गतिविधियां पोषण पखवाड़ा के दौरान स्कूलों के अलावा पंचायत स्तर, आंगनबाड़ी केंद्रों और समुदायिक स्थलों पर भी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। महिलाओं को प्रसव से पहले और प्रसव के बाद पोषण, शिशु आहार, स्तनपान के महत्व जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि वे ग्रामीण महिलाओं को पौष्टिक रेसिपी, घरेलू पोषण उपायों और किचन गार्डन की उपयोगिता समझाएं। स्कूलों में जो भी गतिविधियां चलेंगी। उसकी ऑनलाइन रिर्पोटिंग की जाएगी। स्कूलों की ओर से गतिविधियों के आंकड़े, फोटो, वीडियो और रिपोर्ट नियमित रूप से अपलोड की जाएंगी ताकि राज्य व केंद्र सरकार को कार्यक्रम का विवरण मिल सके। प्रखंड व और जिला स्तर पर पोषण डैशबोर्ड तैयार किया जाएगा। जिससे दैनिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। इस संबंध में डीईओ व डीपीओ एमडीएम ने सभी एमडीएम संचालित स्कूलों के एचएम को पत्र भेजकर स्कूलों में गतिविधियों का संचालन किए जाने का निर्देश दिया है। प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, सेविकाओं और बच्चों के अभिभावकों को इसमें सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के दौरान बच्चों को पोषण की जानकारी दी जाएगी। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं बने। लिहाजा हर साल अप्रैल माह में पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।