एलआईसी एजेंट का पंखे के हुक से लटका मिला शव
नवादा में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट मुकेश कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। उनका शव एक किराये के मकान में पंखे के हुक से लटका मिला। प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह के कारण...

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एक एजेंट का शव संदेहजनक परिस्थितियों में नवादा से बरामद किया गया। उसका शव शुक्रवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी स्थित मानस भारती स्कूल के अगली गली में एक किराये के मकान में तीसरी मंजिल के एक कमरे में पंखे के हुक से लटका हुआ पाया गया। नायलोन की एक पीले रंग की रस्सी मृतक के गर्दन में फंसी पायी गयी। मृतक 45 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ पिंटू गोविन्दपुर के सरकंडा गांव के सुरेन्द्र प्रसाद का बेटा बताया जाता है। वह एलआईसी के एक एजेंट के रूप में कार्यरत था। घटना की सूचना पर सुबह करीब 9 बजे डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और बाद में नगर थाने की पुलिस भी वहां बुलायी गयी। पुलिस ने शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर बॉडी सदर अस्पताल में भेज दिया। मौके से मृतक व उसकी पत्नी के दो मोबाइल जब्त किये गये हैं। फॉरेंसिक टीम व एसडीपीओ ने लिया जायजा घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम व सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार मौके पर पहुंचे। फॉरेसिक टीम ने घटनास्थल को सुरक्षित कर मौके से कई नमूने संकलित किये। फॉरेंसिक टीम ने शव का भी अच्छी तरह से मुआयना किया और हत्या अथवा आत्महत्या के बिन्दुओं पर जांच की तथा कई नमूने उठाये। इस दौरान एसडीपीओ ने मौके पर उपस्थित नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व एसआई रमेश कुमार यादव से घटना की बाबत बातचीत की। इसे लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये गये। इस क्रम में एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की और मकान मालिक समेत आसपास के लोगों से बातचीत की। घरेलू कलह में आत्महत्या की आशंका बताया जाता है कि मुकेश पिछले 01 अगस्त 2024 से वीआईपी कॉलोनी स्थित अलख निरंजन सिन्हा के चार मंजिला मकान में किराये पर रह रहा था। वह दो बच्चों का पिता था। उसे एक लड़का व लड़की है। लड़का नवोदय विद्यालय का छात्र है। मुकेश की पत्नी व उसकी बेटी उनके साथ ही इसी किराये के मकान में रहते थे। बेटी आठवीं कक्षा की छात्रा है। घटना के वक्त उसकी पत्नी व बेटी दोनों घर पर ही थे। घरेलू कलह में आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। इस मामले में अब तक परिजनों का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी के अलावा उसके बच्चों का हालत बेहद खराब हो रही थी। परिजनों के चीत्कार से वातावरण बेहद नम हो रहा था। आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे। वर्जन प्रथम दृष्टया पति-पत्नी के विवाद में आत्महत्या कर लेने की बात सामने आ रही है। सुबह भी दोनों के बीच नोकझोंक हुआ था। फोन पर इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी गयी थी। एफएसएल टीम ने मौके पर जांच की। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों के बयान पर अग्र्रेतर कार्रवाई की जाएगी। ------------ हुलास कुमार, सदर एसडीपीओ- 01
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।