Tragic Accident Minor Drives Tractor Kills 25-Year-Old Biker in Warisaliganj ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, सड़क जाम, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Accident Minor Drives Tractor Kills 25-Year-Old Biker in Warisaliganj

ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, सड़क जाम

वारिसलीगंज में एक नाबालिग द्वारा चलाए जा रहे सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार चंदन कुमार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई, जो होली पर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 22 March 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, सड़क जाम

वारिसलीगंज, निज संवाददाता बाघीबरडीहा-बरबीघा एसएच 83 स्थित वारिसलीगंज थाना अंतर्गत मंजौर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद डाला। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर को एक नाबालिग ड्राइव कर रहा था। ट्रैक्टर वारिसलीगंज से बाघीबरडीहा की ओर जा रही थी। मृतक की पहचान हाजीपुर पंचायत की गरेड़िया बीघा ग्रामीण रामदेव पाल के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई। घटना के विरोध में मृतक के आक्रोशित परिजनों समेत आसपास के ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ी कर भाग निकलने में सफल हो गया। पुलिस के घटनास्थल पर विलंब से पहुंचने पर ग्रामीण नाराजगी प्रकट कर रहे थे। बताया गया कि चंदन दिल्ली में रहकर किसी निजी कंपनी में कार्य करता था। जो होली पर्व पर घर आया था। शुक्रवार को चंदन वारिसलीगंज बाजार से पिता की पान दुकान का सामान लाने गया था। घटनास्थल पर पान, सुपारी आदि सड़क पर बिखरा दिखा। करीब तीन बजे बीडीओ डा. पंकज कुमार, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे। पारिवारिक लाभ के तहत बीडीओ ने मृतक की विधवा को 20 हजार रुपये का चेक दिया। परिजनों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया। फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इससे पहले विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, मुखिया राजकुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बौधू चौधरी, शंभू सिंह, तन्नु अहमद आदि सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में जुटे रहे। करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में किया तब जा कर सड़क जाम हटाया गया और यातायात सेवा सामान्य हो सकी। नाबालिग चला रहा था ट्रैक्टर बताया गया कि ट्रैक्टर चालक नाबालिग था, जिसके कारण बेवजह घटना घटी। गौरतलब है कि अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक को को लेकर आए दिन घटना घटती रहती है। इस बात को लेकर कई बार प्रशासन व पुलिस प्रशासन के समक्ष क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों आम लोगों द्वारा बात रखी गई परंतु सुधार की दिशा में कोई प्रगति नहीं हो सकी और ऐसे ही युवक, वृद्ध, बच्चे की जाने जाती रहती है। चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी चंदन की शादी चार वर्ष पूर्व राजगीर के सरवहदा गांव में सुनीता देवी के साथ हुई थी। पिता की मौत से अंजान चंदन का दो वर्षीय पुत्र आदित्या घटनास्थल पर खेल रहा था। मृतक के पिता व माता समेत पत्नी, भाई बहन आदि दहाड़ मार कर रो रहे थे। जाम स्थल पर हर आंख में आंसू छलक रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।