Voter Awareness Program for Upcoming 2025 Assembly Elections in Nawada मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsVoter Awareness Program for Upcoming 2025 Assembly Elections in Nawada

मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

नवादा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) पर बैठक हुई। बैठक में युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों और प्रवासी मतदाताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 12 April 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

नवादा, निज प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत की जा रही विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाताओं, विशेष रूप से युवा, महिला, दिव्यांग एवं प्रवासी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नवाचारी एवं प्रभावशाली गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए शैक्षणिक संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों एवं मीडिया के सहयोग से जन-जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक सुदृढ़ कार्य योजना तैयार कर सभी संबंधित विभागों से स्वीप संबंधी कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को एक निर्धारित प्रारूप में बच्चों के माध्यम से यह जानकारी एकत्र की जाए कि उनके परिवार में कितने वयस्क मतदाता हैं, तथा उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। साथ ही, बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को मतदान हेतु जागरूक करने को भी प्रोत्साहित किया जाए। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि निकटवर्ती कॉलेजों में इलेक्ट्रकल लिट्रेसी क्लब संचालित करें तथा बीएलओ के साथ मिलकर कॉलेज परिसर में ही स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन करें। जीविका प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि जीविका समूहों में चुनावी पाठशाला का आयोजन सुनिश्चित करें। पदाधिकारियों को डोर-टू-डोर अभियान चलाकर स्वीप कार्य योजना को सक्रिय रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए। महादलित टोले में विकास शिविर का आयोजन होने वाला है। स्वीप नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस विकास शिविर के साथ स्वीप गतिविधियों को जोड़ा जाए और उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए पृथक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय स्वीप नोडल पदाधिकारी का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने का निर्देश दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली ए.के. पीयूष, स्वीप नोडल पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।