बिहार में क्राइम पर तेजस्वी यादव का जवाब देने के लिए नीतीश सरकार ने पुलिस को आगे बढ़ाया
बिहार में क्राइम को लेकर लगातार बिहार सरकार पर सवाल उठाने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब देने के लिए अब बिहार पुलिस को आगे कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने बकायदा ब्यौरा जारी कर 46 घटनाओं की कार्रवाई के बारे में बताया है।

बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब देने लिए अब बिहार पुलिस को आगे कर दिया गया है। हाल ही में तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कुछ दिनों की 76 आपराधियों घटनाओं का जिक्र किया था। जिसका जवाब पुलिस मुख्यालय की ओर से ब्यौरा जारी कर दिया गया है।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लिया है, जिसमें राज्य की विधि-व्यवस्था पर टिप्पणी की गयी है। मुख्यालय के स्तर पर उनमें से 46 घटनाओं को चिह्नित कर इसमें की गयी कार्रवाई का ब्योरा जारी किया गया है। शेष घटनाएं तिथि व थाना का उल्लेख नहीं होने से स्पष्ट नहीं हो सकी हैं। पुलिस मुख्यालय के हवाले से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि नेता प्रतिपक्ष के पोस्ट में उल्लिखित अधिकांश घटनाएं छोटे-छोटे कारणों से घटित हुई हैं। इनमें अब तक 112 दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
तेजस्वी ने एक्स पर लिखा 76 आपराधिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए लिखा था कि बीजेपी-नीतीश और अपराधियों के गठजोड़ से संचालित NDA सरकार में घटित विगत कुछ दिनों की केवल और केवल चंद आपराधिक घटनाएं गिनिए!
इससे पहले भी कई बार तेजस्वी क्राइम बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार को घेरते रहे हैं। प्रदेश में अपराध को लेकर तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं।