Nitish Kumar celebrated Holi at CM residence lots of colours were thrown met JDU leaders including Deputy CM सीएम आवास में नीतीश कुमार की होली, खूब उड़ा रंग-गुलाल; डिप्टी सीएम समेत जेडीयू नेताओं से मिले, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar celebrated Holi at CM residence lots of colours were thrown met JDU leaders including Deputy CM

सीएम आवास में नीतीश कुमार की होली, खूब उड़ा रंग-गुलाल; डिप्टी सीएम समेत जेडीयू नेताओं से मिले

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर होली मनाई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार समेत जदयू नेताओं ने मिलकर बधाई दी।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 15 March 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
सीएम आवास में नीतीश कुमार की होली, खूब उड़ा रंग-गुलाल; डिप्टी सीएम समेत जेडीयू नेताओं से मिले

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग में होली के अवसर पर नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात कर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री से मिलकर लोगों ने खुशी जताई और उन्हें भी होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। सीएम से मिलने वालों में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद संजय कुमार झा, विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव सहित राज्य के अन्य विधायक, विधान पार्षद शामिल रहे।

सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों में सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, सीएम के सचिव कुमार रवि, अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार, सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने भी सीएम से मुलाकात कर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी।

इससे पहले नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं। होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है। होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए। यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं।

ये भी पढ़ें:ठुमका लगाना पड़ेगा, वरना सस्पेंड हो जाओगे; होली पर तेज प्रताप ने सिपाही को नचाया
ये भी पढ़ें:पटना में कपड़ा फाड़ होली, तेज प्रताप यादव ने फाग गाया; देखें फोटो-वीडियो
ये भी पढ़ें:बिहार में फिर होगा खेला! होली पर लालू यादव के पोस्ट से सियासी पारा हाई