There will be another Holi in Bihar Political meanings are being drawn from Lalu Yadav greetings message on Holi बिहार में फिर होगा खेला! होली पर लालू यादव के शुभकामना संदेश के निकाले जा रहे सियासी मायने, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़There will be another Holi in Bihar Political meanings are being drawn from Lalu Yadav greetings message on Holi

बिहार में फिर होगा खेला! होली पर लालू यादव के शुभकामना संदेश के निकाले जा रहे सियासी मायने

होली पर आरजेडी चीफ लालू यादव के पोस्ट को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। पोस्ट के मायने जेडीयू को ऑफर के तौर पर निकाले जा रहे हैं। लालू ने लिखा कि हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत, प्रेम और अपनत्व के भाव से समाज में हो हर बात! सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 15 March 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में फिर होगा खेला! होली पर लालू यादव के शुभकामना संदेश के निकाले जा रहे सियासी मायने

होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत, प्रेम और अपनत्व के भाव से समाज में हो हर बात! सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके इस शुभकामना संदेश के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। फिर से बिहार में खेला होने की चर्चा तेज हो गई है। लालू की इस पोस्ट ने बाद से बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है। लालू के इस संदेश को सियासी ऑफर के तौर पर देखा जा रहा है।

राजद चीफ लालू यादव ने होली पर शुभकामनाएं संदेश देते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत। प्रेम और अपनत्व के भाव से समाज में हो हर बात! सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं! जिसे महागठबंधन में नीतीश कुमार की जेडीयू के शामिल होने का न्यौता माना जा रहा है। इससे पहले भी लालू यादव नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला होने की बात कह चुके हैं।

ये भी पढ़ें:बकवास मत कीजिए, कोई ऑफर नहीं देे रहे; जेडीयू से गठबंधन के सवाल पर भड़के तेजस्वी
ये भी पढ़ें:लालू के बाद राबड़ी देवी का JDU को ऑफर, बोलीं- BJP का साथ छोड़िए तो हम आपके साथ

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी कह चुकी हैं कि अगर जेडीयू, बीजेपी से नाता तोड़े, तो हम फिर उनका साथ देंगे। ये बात राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जेडीयू एमएलसी भगवान दास के सवाल के जवाब में कही थी। हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि वो आरजेडी नीतीश कुमार को किसी तरह का कोई ऑफर देने नहीं जा रही है। आरजेडी और जेडीयू के गठबंधन की अटकलें बकवास हैं।

वहीं एनडीए में कई मुद्दों पर बीजेपी और जेडीयू की राह अलग है। औरंगजेब, हिंदू राष्ट्र, बाबा बागेश्वर, होली और जुमे की नमाज जैसे मुद्दों पर भाजपा नेताओं के बयायों से जदयू असहज महसूस कर रही है। वहीं सीएम फेस को लेकर भी एनडीए पर अभी तक एक राय आधिकारिक तौर पर नहीं बन सकी है। ऐसे में लालू यादव के 'हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत...' वाले पोस्ट में सियासी हलचल तेज कर दी है।